बाढ़ में डूबे बिहार के लोगों की मदद के लिए मनोज वाजपेयी व पंकज त्रिपाठी ने की मदद की अपील
पटना : बाढ़ में डूबे बिहार के लोगों की मदद के लिए बिहार मूल के अभिनेता मनोज वाजपेयी व पंकज त्रिपाठी सामने आये हैं. राजधानी पटना समेत राज्य के 15 जिलों में लगातार बारिश से बाढ़ के हालात को देखते हुए इन बिहारी सितारों ने लोगों से मदद की अपील की है. मनोज वाजपेयी और […]
पटना : बाढ़ में डूबे बिहार के लोगों की मदद के लिए बिहार मूल के अभिनेता मनोज वाजपेयी व पंकज त्रिपाठी सामने आये हैं. राजधानी पटना समेत राज्य के 15 जिलों में लगातार बारिश से बाढ़ के हालात को देखते हुए इन बिहारी सितारों ने लोगों से मदद की अपील की है.
मनोज वाजपेयी और पंकज त्रिपाठी ने सोशल साइट के माध्यम से बिहार की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने की अपील की है. सिने अभिनेता मनोज वाजपेयी ने ट्विटर पर बिहार के हालात को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि प्रिय दोस्त बिहार को आपकी जरूरत है.
कृपया मदद करें और संदेश को लोगों तक पहुंचाएं. उनकी इस अपील के बाद कई लोगों ने बिहार के सीएम रिलीफ फंड में पैसे दिये. वहीं, अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने ट्वीट कर कहा कि इस वक्त बिहार को मदद की जरूरत है. मुख्यमंत्री राहत कोष का डिटेल शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी संवेदना और प्रार्थना है कि हालात जल्द बेहतर हों.