पटना : आज भी सार्वजनिक और निजी बैंक की शाखाएं नहीं खुलीं
जिन बैंकों की शाखाएं खुली भी तो वहां ग्राहक नहीं पहुंचे पटना : हनुमान नगर, राजेंद्र नगर, बहादुरपुर कॉलोनी, कंकड़बाग, अशोक नगर, एसके पुरी, मीठापुर सहित कई इलाके में मंगलवार को भी कई बैंकों की शाखाएं पूरी तरह बंद रहीं. जिन बैंकों की शाखाएं खुली भी तो वहां ग्राहक नहीं पहुंचे. बैंक प्रबंधकों की माने […]
जिन बैंकों की शाखाएं खुली भी तो वहां ग्राहक नहीं पहुंचे
पटना : हनुमान नगर, राजेंद्र नगर, बहादुरपुर कॉलोनी, कंकड़बाग, अशोक नगर, एसके पुरी, मीठापुर सहित कई इलाके में मंगलवार को भी कई बैंकों की शाखाएं पूरी तरह बंद रहीं.
जिन बैंकों की शाखाएं खुली भी तो वहां ग्राहक नहीं पहुंचे. बैंक प्रबंधकों की माने तो तीन अक्तूबर से सही तरीके से संचालित हो सकेगा. इस बीच बुधवार को अवकाश होने के कारण बैंक प्रबंधन को एक दिन का मौका मिल गया है, ताकि बैंकिंग सिस्टम में अायी खराबी को दूर कर लें.
हनुमान नगर स्थित स्टेट बैंक की शाखा आज भी नहीं खुल सकी क्योंकि बैंक के मुख्य द्वार पर ही लगभग दो फीट जमा था. इसके अलावा आइसीआइसीआइ बैंक तथा एक्सिस बैंक की शाखाएं बंद रही. पीएनबी बैंक में भी आज भी कामकाज नहीं हुआ. वहीं केनरा बैंक, ओरियंटल बैंक, सेंट्रल बैंक तथा सिंडिकेट बैंक खुले और कर्मचारी और अधिकारी भी पहुंचे. लेकिन ग्राहक न के बराबर नहीं पहुंचे.
दो-तीन दिन बाद ही हो पायेगा काम : इसी तरह एसके पुरी इलाके में स्थित इलाके में केनरा बैंक, महिंद्रा बैंक, आइसीआइसी बैंक,स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक के किसी तरह बैंकों में पहुंचे, लेकिन ग्राहक नहीं पहुंचे क्योंकि इस इलाके में लगभग दो से तीन फीट तक पानी जमा है. वहीं, मीठापुर कृषि फॉर्म के इलाहाबाद बैंक तो किसी तरह खुले, लेेकिन बैंकिंग काम काज नहीं हुआ. कंप्यूटर और इलेक्ट्रिक सिस्टम में पानी घुसने के कारण बिजली को काट दिया गया है. बैंक के अधिकारियों की माने तो दो-तीन बाद ही बैंकिंग कामकाज हो पायेगा.