पटना सिटी : पानी-बिजली का संकट फूटा गुस्सा, सड़क जाम
पटना सिटी : कमर भर पानी में पांच दिनों से जीवन गुजार रहे लोगों का गुस्सा पानी-बिजली नहीं मिलने पर मंगलवार को भी फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज मोड़ को जाम कर बिजली पानी की आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे थे. सड़क पर उतरे शाहगंज के लोगों की […]
पटना सिटी : कमर भर पानी में पांच दिनों से जीवन गुजार रहे लोगों का गुस्सा पानी-बिजली नहीं मिलने पर मंगलवार को भी फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज मोड़ को जाम कर बिजली पानी की आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे थे. सड़क पर उतरे शाहगंज के लोगों की पीड़ा है कि बीते पांच दिनों से बिजली नहीं रहने की स्थिति में पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
स्थिति यह है कि पानी के अभाव में खाना नहीं बन पा रहा है. विभाग के अधिकारी बिजली उपलब्ध कराने में आनाकानी कर रहे हैं. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सुल्तानगंज थाना पुलिस को भी आक्रोश झेलना पड़ा. समझा बुझा कर जाम हटाया गया. दूसरी ओर रामपुर नहर रोड स्लम बस्ती के लोगों ने रामपुर नहर के पास सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
सड़क पर उतरे लोगों का कहना है कि जल निकासी की व्यवस्था सरकार की ओर से नहीं की गयी है, खाने-पीने के लिए फूड पैकेट व किसी तरह की राहत सामग्री नहीं मुहैया करायी जा रही है.