बिहटा : शौचालय निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में दो बच्चियां डूबीं, मौत

बिहटा थाने के कन्हौली गांव की घटना चार बहनें गयीं थी नहाने दो को डूबता देख दो हुईं फरार बिहटा : मंगलवार को थाना क्षेत्र स्थित कन्हौली गांव में अर्धनिर्मित मकान में शौचालय निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में डूबकर दो चचेरी बहनों की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2019 8:07 AM
बिहटा थाने के कन्हौली गांव की घटना
चार बहनें गयीं थी नहाने दो को डूबता देख दो हुईं फरार
बिहटा : मंगलवार को थाना क्षेत्र स्थित कन्हौली गांव में अर्धनिर्मित मकान में शौचालय निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में डूबकर दो चचेरी बहनों की मौत हो गयी.
मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जैसे-जैसे लोगों को सूचना मिली पूरे गांव में मातम पसर गया. खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाते हुए मामले की छानबीन की.
मृतक की पहचान श्रवण राय की पुत्री अनुष्का उर्फ अंशु आठ वर्ष एवं सुरेंद्र राय की बेटी अमृता कुमारी नौ वर्ष के रूप में हुई है. घटना दोपहर करीब एक बजे की है. बताया जाता है कि चार बच्चियां घर से खेलने निकली थीं. जो बाद में पानी से भरे गड्ढे में स्नान करने लगीं. इसी दौरान अत्यधिक पानी के कारण दो बच्चियां डूबने लगीं. जिसे देखकर बाहर खड़ी दोनों बच्चियां भाग निकलीं.
इधर दोनों की डूबकर उसमें मौत हो गयी. करीब आधे घंटे बाद एक शव पानी में उतराता देख उसे निकाल आनन-फानन में अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरी बच्ची की खोज हुई और उसका शव भी उसी गड्ढे में मिला.

Next Article

Exit mobile version