पटना : एनडीआरएफ ने 323 रोगियों, बारह गर्भवतियों सहित 7000 को निकाला

पटना : नौवीं बटालियन एनडीआरएफ की छह टीमें लगातार राहत व बचाव कार्यों में लगी हुई हैं. ये टीमें राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, बाजार समिति, सैदपुर, गायघाट, मलाही पकड़ी आदि कॉलोनियों में चार से पांच फुट जलजमाव में फंसे लोगों को निकालने में लगी हैं. कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि बचावकर्मियों की ओर से पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2019 8:10 AM
पटना : नौवीं बटालियन एनडीआरएफ की छह टीमें लगातार राहत व बचाव कार्यों में लगी हुई हैं. ये टीमें राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, बाजार समिति, सैदपुर, गायघाट, मलाही पकड़ी आदि कॉलोनियों में चार से पांच फुट जलजमाव में फंसे लोगों को निकालने में लगी हैं. कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि बचावकर्मियों की ओर से पिछले चार दिनों में जलजमाव वाले इलाके में फंसे सात हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. इनमें 323 रोगी तथा 12 गर्भवती महिलाएं शामिल हैं.
पटना शहर में राहत व बचाव अभियान में 9वीं बटालियन के कुल 225 से अधिक बचावकर्मी 36 रेस्क्यू बोटों के साथ मुस्तैदी से जुटे हैं. एनडीआरएफ के बचावकर्मी वाटर बोटल, दूध, बिस्कुट, मोमबत्ती, माचिस, खाना का पैकेट आदि भी बांटने में जिला प्रशासन की मदद कर रहे हैं. दो मेडिकल टीमें भी लोगों की सहायता कर रही है. मंगलवार को बचावकर्मियों ने गायघाट इलाके में जलजमाव में फंसे एक हिरण के बच्चे को भी सुरक्षित निकाला.
कमांडेंट ने बताया कि पिछले चार दिनों में देश के अलग-अलग राज्यों से भी लोगों ने अपने संबंधियों व परिजनों की मदद के लिए कंट्रोल रूम में फोन किया. राहत व बचाव कार्यों के दौरान प्रभावित लोगों ने जिस प्रकार अपने धैर्य का परिचय दिया है, यह सराहनीय है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि सिविल प्रशासन के कुशल सहयोग से जल्द ही यह इस राहत व बचाव ऑपेरशन को निबटा लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version