पटना : 60 फीसदी बोरिंग से आ रहा गंदा पानी

पटना : ट्रांसपोर्ट नगर में मेन रोड से लेकर गली-मुहल्लों की स्थिति बदतर हो चुकी हैै. डीएवी स्कूल ट्रांसपोर्ट नगर के मेन रोड में पानी सड़ने लगा है और दुर्गंध आने लगी है. इसके साथ ही उस इलाके के 60 फीसदी लोगों के घरों का बोरिंग डूब चुका है और उससे नाले का गंदा पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2019 8:15 AM
पटना : ट्रांसपोर्ट नगर में मेन रोड से लेकर गली-मुहल्लों की स्थिति बदतर हो चुकी हैै. डीएवी स्कूल ट्रांसपोर्ट नगर के मेन रोड में पानी सड़ने लगा है और दुर्गंध आने लगी है. इसके साथ ही उस इलाके के 60 फीसदी लोगों के घरों का बोरिंग डूब चुका है और उससे नाले का गंदा पानी आ रहा है.
इसके कारण पीने के पानी की समस्या आ गयी है. करीब 30 हजार की आबादी बीमारियों के निशाने पर है. हालांकि मंगलवार को प्रशासन की ओर से राहत कार्य चलाया गया. स्थानीय संजीव सिंह व उनकी टीम ने भी लोगों के बीच राहत कार्य चलाने में प्रशासन की मदद की.
लोगों के बीच पानी की बोतलें बांटी गयीं और खाद्य पदार्थों के पैकेट हेलीकॉप्टर द्वारा भागवत नगर इलाके में गिराये गये. पानी की बोतलों को बांटने के क्रम में अत्यधिक गड्ढा होने के कारण ट्रैक्टर बैंक ऑफ इंडिया के पास पलट गया. लेकिन किसी को चोट नहीं आयी.
ट्रांसपोर्ट नगर के मौर्य विहार कॉलोनी, भागवत नगर आदि इलाके में स्थिति खराब है. उस इलाके से बाहर निकलने के तमाम रास्ते जलजमाव के कारण बंद हो चुके हैं. वाहनों का परिचालन तो असंभव है. पैदल किसी तरह से एक किलोमीटर रास्ता पार करने के बाद न्यू बाइपास पर जाया जा सकता है. कुम्हरार चौकी पहुंचने के लिए करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा.
किराना दुकानों में सामान खत्म : ट्रांसपोर्ट नगर में वाहनों के पहुंचने के सारे रास्ते बंद होने के कारण वहां के किराना दुकानों के सारे सामान खत्म हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version