पटना : कंकड़बाग में युवक को धकेलने पर भड़के लोग
पटना : कंकड़बाग इलाके में लोगों को बाहर निकालने के लिए पहुंची पुलिस टीम को मोटरबोट साथ वापस लौटा दिया गया. मामला एक पुलिसकर्मी द्वारा एक युवक को धकेलने के दौरान शुरू हुआ. पुलिस जब मोटरबोट लेकर इलाके में पहुंची तो एक युवक दौड़ते हुए आया और मोटर बोट पर बैठने की कोशिश की. युवक […]
पटना : कंकड़बाग इलाके में लोगों को बाहर निकालने के लिए पहुंची पुलिस टीम को मोटरबोट साथ वापस लौटा दिया गया. मामला एक पुलिसकर्मी द्वारा एक युवक को धकेलने के दौरान शुरू हुआ. पुलिस जब मोटरबोट लेकर इलाके में पहुंची तो एक युवक दौड़ते हुए आया और मोटर बोट पर बैठने की कोशिश की. युवक को पटना जंक्शन जाना था. लेकिन पुलिसकर्मियों ने डांट दिया और बैठाने से मना कर दिया.
इस पर युवक बैठने के लिए अड़ गया तो पुलिसकर्मी ने उसे धक्का दे दिया. लोग भड़क गये और पुलिस को ऐसा करने से मना करने लगे. लोग पुलिस से भिड़ गये और कहा कि अगर बदतमीजी करनी है तो वे मोटरबोट लेकर तुरंत निकल जाएं. पुलिसकर्मी ने पहले दलील देनी चाही, लेकिन लोगों का गुस्सा बढ़ता देख कर पुलिसकर्मी निकल गये. लोगों को वहां से सुरक्षित ले जाने के लिए पहुंचे मोटर बोट लेकर भी लेकर वापस लौट गये.