पटना : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि देश की आजादी में चंपारण सत्याग्रह की बड़ी भूमिका है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जायेगा. वहीं, बिहारमेंबाढ़ को लेकर मौजूदा हालत पर अपनी बात रखते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण बिहार में सूखा,फिर अचानक भारी वर्षा और वर्तमान हालात बन गये. इस साल जुलाई में 12-13 जिलों में बाढ़ आयी. बाद में, गंगा नदी में जल स्तर बढ़ गया. ऐसे में अब अचानक हुई भारी बारिश की वजह से पटना के कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गये.
Bihar CM Nitish Kumar: The change in climate has led to drought, sudden heavy rainfall & the present condition in Bihar. This year in July there were flash floods in 12-13 districts. Later,water level in river Ganga rose. Now,sudden heavy rainfall has flooded many areas in Patna. pic.twitter.com/4uAkCqGrNC
— ANI (@ANI) October 2, 2019
गांधी जयंती के अवसर पर राजधानी पटना स्थित ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गांधी जी के विचार को घर-घर तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि नयी पीढ़ी को गांधी जी के विचारों की जानकारी देनी होगी. उन्होंने कहाकि कुछ अपवादों को छोड़कर गांधीजी में हर किसी की आस्था है.