गांधी जयंती पर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का शुभारंभ, बिहार में बाढ़ पर सीएम नीतीश ने कही ये बात

पटना : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि देश की आजादी में चंपारण सत्याग्रह की बड़ी भूमिका है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2019 4:50 PM

पटना : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि देश की आजादी में चंपारण सत्याग्रह की बड़ी भूमिका है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जायेगा. वहीं, बिहारमेंबाढ़ को लेकर मौजूदा हालत पर अपनी बात रखते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण बिहार में सूखा,फिर अचानक भारी वर्षा और वर्तमान हालात बन गये. इस साल जुलाई में 12-13 जिलों में बाढ़ आयी. बाद में, गंगा नदी में जल स्तर बढ़ गया. ऐसे में अब अचानक हुई भारी बारिश की वजह से पटना के कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गये.

गांधी जयंती के अवसर पर राजधानी पटना स्थित ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गांधी जी के विचार को घर-घर तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि नयी पीढ़ी को गांधी जी के विचारों की जानकारी देनी होगी. उन्होंने कहाकि कुछ अपवादों को छोड़कर गांधीजी में हर किसी की आस्था है.

Next Article

Exit mobile version