सिपाही के 9900 व फायरमैन के 1965 पदों पर नियुक्ति
पटना : पुलिस में सिपाही बनने के लिये बहाली का इंतजार कर रहे युवाओं को कुछ दिन और इंतजार करना होगा. सिपाही के करीब 9900 तथा फायरमैन के 1965 पदों पर नियुक्ति होनी है. पुलिस मुख्यालय ने रिक्तियों का ब्योरा केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) को भेज दिया है. करीब एक साल से अटकी इस […]
पटना : पुलिस में सिपाही बनने के लिये बहाली का इंतजार कर रहे युवाओं को कुछ दिन और इंतजार करना होगा. सिपाही के करीब 9900 तथा फायरमैन के 1965 पदों पर नियुक्ति होनी है. पुलिस मुख्यालय ने रिक्तियों का ब्योरा केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) को भेज दिया है. करीब एक साल से अटकी इस बहाली के लिए चयन पर्षद हफ्ते-दो हफ्ते में पुन: विज्ञापन जारी करने की तैयारी में जुटी है.
आठ लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था : बिहार पुलिस, बीएमपी, तथा पुलिस की विभिन्न इकाइयों में सिपाही के करीब 9900 तथा फायरमैन के 1965 पदों के लिए केंद्रीय चयन पर्षद ने वर्ष 2017 में विज्ञापन जारी किया था. इन पदों के लिए आठ लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था.
25 नवंबर, 2018 को मुख्य परीक्षा होती इससे पहले नौ नवंबर को एक आदेश जारी कर बहाली को रद्द कर दिया गया. इसका कारण नियमों में बदलाव कर नये सिरे से बहाली करना था. करीब 11 महीने बाद पुलिस मुख्यालय ने बहाली के लिए पूरा ब्योरा केंद्रीय चयन पर्षद को दो दिन पहले दिया है. विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय चयन पर्षद दशहरा के आसपास बहाली के लिए विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांग सकती है.
पूर्व आवेदकों का माफ हो सकता है आवेदन शुल्क
सिपाही बहाली की प्रक्रिया रद्द करने से आठ लाख से अधिक युवाओं के अरमानों पर पानी फिर गया था. फार्म भरने में ही हजारों रुपये खर्च हो गये. सूत्रों के अनुसार कुछ दिन में बहाली के लिये आवेदन मांगे जायेंगे इनमें पूर्व आवेदकों को राहत मिल सकती है. चयन पर्षद पात्र आवेदकों से आवेदन शुल्क न लेने का रास्ता निकाला जा रहा है.