उपचुनाव : प्रत्याशियों के नाम वापसी की आज अंतिम तिथि
पटना : राज्य में विस उपचुनाव की पांच सीटों पर पर्चा दाखिल करनेवाले प्रत्याशियों को गुरुवार तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है. साथ ही समस्तीपुर लोस उपचुनाव का नामांकन वापसी की भी अंतिम तिथि भी गुरुवार निर्धारित है. लोजपा नेता रामचंद्र पासवान के निधन से समस्तीपुर लोस क्षेत्र के उपचुनाव में लोजपा के […]
पटना : राज्य में विस उपचुनाव की पांच सीटों पर पर्चा दाखिल करनेवाले प्रत्याशियों को गुरुवार तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है. साथ ही समस्तीपुर लोस उपचुनाव का नामांकन वापसी की भी अंतिम तिथि भी गुरुवार निर्धारित है.
लोजपा नेता रामचंद्र पासवान के निधन से समस्तीपुर लोस क्षेत्र के उपचुनाव में लोजपा के प्रिंस राज व कांग्रेस के डाॅ अशोक कुमार ने ही नामांकनपत्र दाखिल किया है. राज्य की पांच विस किशनगंज में आठ, नाथनगर में 14, बेलहर में चार, सिमरी बख्तियारपुर में आठ व दरौंदा विस में 12 प्रत्याशियों के पर्चे वैध पाये गये हैं.
तैनात होंगी बीएमपी की करीब 45 कंपनी : उपचुनाव में बिहार सैन्य पुलिस की करीब 45 कंपनियां तैनात की जायेगी.
पुलिस मुख्यालय ने सभी कमांडेंट को इसकी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिये हैं. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बीएमपी 16 व एमएमपी आरा के कमांडेंट को छोड़कर सभी कंपनियों के कमांडेंटों को निर्देश दिया है कि चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त किये जाने वाली कंपनियों के बलों की संख्या (एक इंस्पेक्टर, दारोगा, 18 हवलदार और 72 सिपाही ) पूर्ण किया जाये. बीएमपी 01-15 व महिला बटालियन सासाराम से प्रतिनियुक्त किया जाना हैं.