पटना : बुधवार को आसमान में धूप खिलते ही कारोबारियों की उम्मीद जगी. चार दिनों से परेशान कारोबारियों ने बुधवार को कुछ राहत की सांस ली. एक ओर बुधवार को भी राजेंद्र नगर, हनुमान नगर, बहादुरपुर, कंकड़बाग, पाटलिपुत्र कॉलोनी, पूर्वी लोहानीपुर आदि इलाके में जलजमाव की स्थिति बरकरार है. उस क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग अपनी जिंदगी से जद्दोजहद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जिन इलाके में जलजमाव नहीं है.
Advertisement
चमकी धूप तो कारोबारियों की उम्मीद जगी
पटना : बुधवार को आसमान में धूप खिलते ही कारोबारियों की उम्मीद जगी. चार दिनों से परेशान कारोबारियों ने बुधवार को कुछ राहत की सांस ली. एक ओर बुधवार को भी राजेंद्र नगर, हनुमान नगर, बहादुरपुर, कंकड़बाग, पाटलिपुत्र कॉलोनी, पूर्वी लोहानीपुर आदि इलाके में जलजमाव की स्थिति बरकरार है. उस क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ […]
उस इलाके में पूजा की तैयारी में आम से खास लोग जुट गये हैं. इसके कारण बोरिंग रोड, स्टेशन रोड, राजा बाजार, बोरिंग कैनाल रोड, मौर्यालोक, खेतान मार्केट, हथुआ मार्केट, बारी पथ, चिरैयाटांड़ आदि इलाके की दुकानों पर पांच दिन बाद ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली. सबसे अधिक भीड़ हथुआ मार्केट, खेतान मार्केट, पटना मार्केट, बारीपथ में देखने का मिली. इसके अलावा मॉल में भी लोगों ने खरीदारी की.
पूजा की तैयारी रह गयी अधूरी : दुकानदारों ने बताया कि पूजा की जो तैयारी थी वह अधूरी रह गयी. तीन दिन बचे हैं. देखिए मौसम ठीक रहा, तो कुछ राहत मिल सकती है. वरना पूंजी भी डूब जायेगी.
खेतान मार्केट के हैंडलूम इंपोरियम के प्रमुख रणजीत कुमार सिंह बताते हैं कि चार दिन बाद मार्केट में ग्राहक दिख रहे हैं. मौसम ठीक होने से कुछ उम्मीद तो जगी है, लेकिन देखना है कि कब तक. हथुआ मार्केट के बिग शॉप के मुकेश जैन ने बताया कि पूजा को लेकर हर दुकानदार ने विशेष तैयारी है. बच्चों के लिए नये-नये डिजाइन के परिधान मंगाये गये हैं.
बारी पथ पर जूता-चप्पल के विक्रेता दिलीप कुमार कहते हैं कि उम्मीद पर पूरी दुनिया टिकी है. अब तो तीन दिन बचे हैं पूजा के. मोहम्मद शाहिद ने बताया कि अब बाजार केवल बच्चों और महिलाओं पर टिका है. न्यू मार्केट स्थित पादुकालय के प्रमुख सिकदर सुमन ने बताया कि जिस इलाके में पानी नहीं है वहां से भी आज ग्राहक पहुंचे हैं. खरीदारी कर रहे हैं. मौर्यालोक स्थित महावीर खादी के अशोक त्रिवेदी ने कहा कि बाजार में वह रौनक नहीं है जो पूजा के मौके पर देखने काे मिलती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement