स्वच्छता रैंकिंग में पटना जंक्शन को मिला देश में छठा स्थान
पटना : भारत सरकार की क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की ओर से पिछले चार-पांच दिनों में भारतीय रेल के 720 स्टेशनों व 16 रेलवे जोन स्तर पर स्वच्छता सर्वे किया गया. बुधवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर सर्वे रिपोर्ट जारी की गयी. रिपोर्ट के अनुसार पटना जंक्शन ने टॉप 10 स्टेशनों […]
पटना : भारत सरकार की क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की ओर से पिछले चार-पांच दिनों में भारतीय रेल के 720 स्टेशनों व 16 रेलवे जोन स्तर पर स्वच्छता सर्वे किया गया. बुधवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर सर्वे रिपोर्ट जारी की गयी. रिपोर्ट के अनुसार पटना जंक्शन ने टॉप 10 स्टेशनों में छठा स्थान प्राप्त किया है. गौरतलब है कि पूर्व में पटना जंक्शन की स्वच्छता रैंकिंग काफी खराब होती थी और 23वें स्थान के आसपास हुआ करता था.
लेकिन, दानापुर रेल मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने सफाई की डेडिकेटेड व्यवस्था सुनिश्चित की. वहीं, स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ायी. इससे पटना जंक्शन की रैंकिंग काफी बेहतर हुई है. हालांकि, भारतीय रेल के स्टेशनों में प्रथम स्थान सूरत, द्वितीय स्थान दादर व तीसरा स्थान सिकंदराबाद को मिला है.
इसके साथ ही ग्रीन स्कोरिंग में भारतीय रेल में राजेंद्र नगर स्टेशन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. दूसरे स्थान प्राप्त करने वाला जयपुर स्टेशन को 89 प्रतिशत अंक मिला है, जबकि राजेंद्र नगर स्टेशन को 95.5 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही 16 क्षेत्रीय रेलों में पूर्व मध्य रेल को तीसरा स्थान प्राप्त है. पिछले वर्ष पूर्व मध्य रेल अंतिम पायदान यानी 15वें स्थान पर था.