जलजमाव के कारणों की जांच कर दोषियों पर होगी कार्रवाई
पटना : भारी बारिश के बाद पटना शहर में हुई जलजमाव की स्थिति पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इसके सभी कारणों की जांच की जायेगी. सीएम ने कहा कि जलजमाव के लिए कहां-कहां पर क्या और किसकी कमी रही है, इसकी विस्तृत जांच की जायेगी. इसके लिए जो दोषी हैं, उन पर […]
पटना : भारी बारिश के बाद पटना शहर में हुई जलजमाव की स्थिति पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इसके सभी कारणों की जांच की जायेगी. सीएम ने कहा कि जलजमाव के लिए कहां-कहां पर क्या और किसकी कमी रही है, इसकी विस्तृत जांच की जायेगी. इसके लिए जो दोषी हैं, उन पर कार्रवाई की जायेगी.
सीएम ने कहा कि फिलहाल तो शहर से पानी को जल्द से जल्द निकालना और लोगों तक हर संभव राहत पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है. इसके बाद शहर में ड्रेनेज सिस्टम के लिए नये सिरे से इंतजाम किये जायेंगे. इसके लिए नये स्तर से प्लान तैयार करके कार्रवाई की जायेगी. फिर से यह देखा जायेगा कि शहर की बदहाली का कारण क्या है, इसकी नये सिरे से समीक्षा करके प्लान तैयार किया जायेगा.