2020-21 के बजट के लिए सभी विभागों को मिला टास्क
पटना : राज्य सरकार ने सभी विभागों को आगामी वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट के लिए तैयारी करने को कहा है. सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2019-20 के बजट आकार को संशोधित करने के लिए सभी विभागों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं. सरकारी कर्मियों के कार्यरत स्ट्रेंथ के आधार पर वेतन की निकासी होगी. इसी […]
पटना : राज्य सरकार ने सभी विभागों को आगामी वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट के लिए तैयारी करने को कहा है. सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2019-20 के बजट आकार को संशोधित करने के लिए सभी विभागों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं. सरकारी कर्मियों के कार्यरत स्ट्रेंथ के आधार पर वेतन की निकासी होगी. इसी आधार पर बजट तैयार करने को कहा गया है. वित्त विभाग ने सभी विभागों को नये बजट की रूप-रेखा नये फॉर्मेट में भेजने के लिए कहा है.
इस बार से सभी बजट ऑनलाइन सीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से ही तैयार किया जायेगा. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी करते हुए कहा है कि 10 अक्तूबर तक सभी विभाग निर्धारित फॉर्मेट में इसे तैयार करके भेज दें ताकि पहले इसे महालेखाकार को और इसके बाद 15 अक्तूबर तक वित्त विभाग को भेजा जा सके. नये साल के बजट के लिए पिछले तीन वित्तीय वर्ष के बजट का अध्ययन करने के लिए कहा गया है.
कर्मचारियों की संख्या समेत तमाम जानकारी को एक अलग फॉर्मेट में भेजना होगा. सभी विभागों के प्रमुखों को कहा गया है कि वे अपने-अपने विभागों में चलने वाली तमाम योजनाओं की समीक्षा कर इसका बजट निर्धारण करके भेजें. इसके अलावा परिणाम बजट, जेंडर बजट ,राज्य स्कीम और केंद्र प्रायोजित स्कीम का विवरण भेजना होगा.
केंद्र से योजनाओं में मिलने वाले केंद्रांश का जिक्र भी करना होगा. आय वाले या टैक्स संग्रह करने वाले विभागों को अपने सभी टैक्स स्रोत की अलग-अलग जानकारी देने को कहा गया है.