लेकिन पार्षदों को खोज रहे पीड़ित परिवार

पटना : नगर निगम के 75 में से 50 से अधिक वार्डों में भयंकर जलजमाव की समस्या बनी है, जिससे लाखों की आबादी प्रभावित है. एेसे मौकों पर उनको अपने वार्ड पार्षदों की चिंता सता रही है. लेकिन पार्षद खोजे नजर नहीं आ रहे. पीड़ित परिवारों की सहायता में राज्य के अलग-अलग हिस्सों से सामाजिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2019 7:10 AM

पटना : नगर निगम के 75 में से 50 से अधिक वार्डों में भयंकर जलजमाव की समस्या बनी है, जिससे लाखों की आबादी प्रभावित है. एेसे मौकों पर उनको अपने वार्ड पार्षदों की चिंता सता रही है. लेकिन पार्षद खोजे नजर नहीं आ रहे. पीड़ित परिवारों की सहायता में राज्य के अलग-अलग हिस्सों से सामाजिक कार्यकर्ता पहुंच गये, लेकिन खुद उनके पार्षद खोज-खबर तक लेने नहीं पहुंचे.

चुनाव जीतने के बाद जनता का दर्द भूल घर में बैठे हैं प्रतिनिधि
आम लोगों का कहना है कि वोट लेने वक्त पार्षद घर-घर पहुंच कर हाथ जोड़ कर वोट मांगते हैं. लेकिन, चुनाव जीतने के बाद जनता के दर्द भूल घर में बैठे हैं. जलजमाव प्रभावित वार्डों के गिने-चुने पार्षद ही अपने-अपने क्षेत्र से पानी निकालने व पीड़ित परिवारों की सहायता करने पहुंचे. लेकिन, अधिकतर पार्षद घर में बैठ कर निगम अधिकारियों से डीजल पंप और पानी निकालने का दबाव बनाते रहे.
वार्ड संख्या-43 के राजेंद्र नगर इलाके में भयंकर जलजमाव की समस्या सातवें दिन तक बनी हुई है. लेकिन, वार्ड के पार्षद प्रमिला वर्मा क्षेत्र से गायब हैं. राजेंद्र नगर के रहने वाले महेश सिंह कहते हैं कि हमलोगों के वोट से तीसरी बार पार्षद बनी है.
लेकिन, अभी मुसीबत आया, तो क्षेत्र से गायब है. यह स्थिति वार्ड संख्या 38 की भी है. वार्ड के कांग्रेस मैदान व आसपास के मुहल्लों में जलजमाव से जनता त्रस्त है और पार्षद आशीष कुमार सिन्हा क्षेत्र से गायब है. वार्ड सख्या-47 के पूरा इलाका जलमग्न है. वार्ड की जनता को भोजन, दवाइयां व अन्य जरूरी समान को लेकर त्रस्त हैं. लेकिन, जनता की वोट पर जीते पार्षद सतीश कुमार गायब है.
वहीं, वार्ड संख्या 48 के पार्षद इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी नंद नगर कॉलोनी के लोगों की सहायता में जुटे है. वहीं, वार्ड-32 के अशोक नगर, रामलखन पथ व दक्षिणी इलाके में जलजमाव की समस्या है. पार्षद पिंकी कुमारी घुटना से अधिक पानी से होकर लोगों को राहत सामग्री पहुंचा रही है. वहीं, वार्ड संख्या-पांच के पार्षद दीपा रानी खान पीड़ित परिवार से हालचाल ले रही हैं, तो प्रतिनिधि चांद खां पानी निकलवाने में लगे है.

Next Article

Exit mobile version