पटना : पटना जिले में गुरुवार को 80 फीसदी एटीएम बंद रहीं. इसके कारण त्योहार के समय हजारों लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. जलमग्न इलाके में एटीएम सेवा पूरी तरह ठप रही. जिन एटीएम से लोगों को पैसे मिल रहे थे, वहां लोगों की लाइन लगी थी.
Advertisement
80% एटीएम बंद, त्योहार के समय पैसे को लेकर परेशानी
पटना : पटना जिले में गुरुवार को 80 फीसदी एटीएम बंद रहीं. इसके कारण त्योहार के समय हजारों लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. जलमग्न इलाके में एटीएम सेवा पूरी तरह ठप रही. जिन एटीएम से लोगों को पैसे मिल रहे थे, वहां लोगों की लाइन लगी थी. अधिकारियों की मानें, तो एटीएम सेवा बाधित […]
अधिकारियों की मानें, तो एटीएम सेवा बाधित होने का मुख्य कारण एटीएम में पानी घुसने से सिस्टम में खराबी, बिजली का न होना और साथ ही कैश की किल्लत है. इलाकों से पानी निकला, तो बैंकों की शाखाओं का कार्य सामान्य हो गया. इससे विभिन्न शाखाओं में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी.
बोरिंग रोड चौराहा : चौराहा के आसपास तीन बैंकों की एटीएम हैं. तीनों बंद थीं. आइसीआइसीआइ के गार्ड ने बताया कि कैश नहीं है. देखिए कब तक कैश लोड होता है.
एसके पुरी : इस इलाके में पांच बैंकों की एटीएम हैं. किसी से कैश नहीं मिल रहा था. कोटक महिंद्रा एटीएम के हेल्प डेस्क की प्रभारी मधु ने बताया कि मशीन की बैटरी खराब हो गयी है, बदलने का काम चल रहा है.
सहदेव महतो मार्ग : इस मार्ग में पांच बैंकों की एटीएम हैं. चार बंद मिलीं. स्टेट बैंक की एटीएम का शटर बंद मिला. एचडीएफसी की एटीएम को ठीक करने में तकनीशियन जुटे थे. ठीक होने में वक्त लगेगा.
एएन कॉलेज : यहां दो एटीएम में कैश नहीं होने से छात्र परेशान रहे. शेखर मुखर्जी ने बताया कि वे घूमते-घूमते यहां पहुंचे हैं, लेकिन यहां भी स्टेट बैंक के एटीएम में कैश नहीं है.
गांधी मैदान : स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में लगी आठ एटीएम में दो एटीएम ही काम कर रही थीं. लोगों की लंबी लाइन थी. फ्रेजर रोड में आइडीबीआइ, यूनियन व सिंडिकेट बैंक की एटीएम से पैसे निकल रहे थे. सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम बंद थीं.
मौर्या लोक परिसर : स्टेट बैंक एटीएम के बाहर लंबी लाइन लगी थी. वहीं बुद्ध मार्ग स्थित केनरा बैंक की एटीएम के बाहर लोग खड़े थे.
मीठापुर बस स्टैंड रोड : आठ एटीएम में से छह से कैश की निकासी नहीं हो रही थी. कई एटीएम तो पिछले दो-तीन दिन से कैश नहीं होने की बात दुकानदारों ने बतायी.
पोस्टल पार्क : इस इलाके में लगी पांचों एटीएम में कैश नहीं था. कई एटीएम के अंदर पानी घुसने से सिस्टम में खराबी आ गयी है.
इनकम टैक्स गोलंबर : यहां लगी स्टेट बैंक की एटीएम से लोगों को पैसे मिल रहे थे.
स्टेट बैंक ने डाले 30 करोड़
स्टेट बैंक ने आज पटना शहर की एटीएम में 30 करोड़ रुपये डालने का दावा किया है. बैंक के जनसंपर्क अधिकारी मिथिलेश सिंह ने बताया कि जलमग्न प्रभावित इलाके में 25 से अधिक एटीएम पूरी तरह पानी में डूबे हैं. कुछ इलाकों में बिजली नहीं रहने के कारण एटीएम सेवा प्रभावित है. रिस्टोर करने का काम चल रहा है.
वहीं स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सहायक महाप्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य शाखा के अधीन 10 एटीएम हैं. सभी में लगातार कैश डाले जा रहे हैं. पीएनबी के मंडल प्रमुख सुधीर दलाल ने बताया कि नौ एटीएम बंद हैं. इनमें से छह एटीएम तो दो-तीन दिन में ठीक हो जायेंगी, लेकिन तीन को ठीक हाेने में समय लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement