profilePicture

जलजमाव को लेकर सड़क जाम, नारेबाजी

दानापुर : पिछले छह दिनों से जलजमाव से परेशान लोगों का गुस्सा गुरुवार को फुट पड़ा. आक्रोशित लोग दीघा-रूपसपुर नहर मार्ग व दानापुर-खगौल मुख्य मार्ग को हाइटेक अस्पताल के पास सड़क पर उतर गये. जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम कर रहे लोगों को समझाने-बुझाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2019 9:18 AM

दानापुर : पिछले छह दिनों से जलजमाव से परेशान लोगों का गुस्सा गुरुवार को फुट पड़ा. आक्रोशित लोग दीघा-रूपसपुर नहर मार्ग व दानापुर-खगौल मुख्य मार्ग को हाइटेक अस्पताल के पास सड़क पर उतर गये. जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम कर रहे लोगों को समझाने-बुझाने को लेकर अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि पहुंच कर आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाने में लगे रहे.

एक जगह जाम हटता की नहीं दूसरी जगह लोग सड़क पर उतर जाते. गुरुवार की सुबह दीघा-रूपसपुर नहर मार्ग को लोगों ने जल निकासी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. इससे करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा. नहर मार्ग के पश्चिम इलाके वार्ड 37 के लोग सड़क पर उतर गये. सूचना पर पहुंचे सांसद रामकृपाल यादव लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया.
इसके कुछ देर बाद ही बालाजीनगर, न्यू प्रगति नगर, आरकेपूरम व चमारीचक समेत वार्ड 11 के जल जमाव से त्रस्त लोगों ने दानापुर-खगौल मुख्य मार्ग को हाइटेक अस्पताल के समीप सड़क जाम कर दिया. जिससे 11 बजे से एक बजे तक आवागमन बाधित रहा. जाम व हंगामा को देखते हुए नवपदस्थापित एसडीओ तरणजोत सिंह मौके पर पहुंचे.
पटना िसटी में भी एनएच को िकया जाम, पुलिस ने समझा बुझा कर हटाया जाम
पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र में करमलीचक के पास जलजमाव की मार झेल रहे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने एनएच को पेट्रोल पंप को आधा घंटा तक जाम रख विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम किये लोगों का कहना है कि बीते एक सप्ताह से बारिश के पानी के कारण जलजमाव है, इतना ही नहीं शहर से निकाले जा रहे पानी भी इधर आकर बढ़ गया है.
इसी बात से नाराज लोगों ने सुबह लगभग साढ़े दस बजे सड़क पर उतर कर जाम लगा दिया और आगजनी की. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर बाइपास थानाध्यक्ष सुधीर कुमार पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया.
इस दरम्यान पुलिस से भी तीखी नोकझोंक हुई. हालांकि आधा घंटा से अधिक समय तक जाम लगाये लोगों ने पुलिस प्रशासन के भरोसा के उपरांत सड़क जाम हटाया. एनएच को जाम कर दिये जाने की वजह से दोनों तरफ एनएच पर वाहनों की कतार दीदारगंज से जीरो माइल तक लग गयी. जाम हटाये जाने के बाद जब वाहनों का परिचालन आरंभ हुआ, तब जाकर वाहनों का दबाव धीरे-धीरे कम हो सका.

Next Article

Exit mobile version