आइआइटी पटना 10 कॉलेजों को करेगा गाइड

पटना : देश के 23 आइआइटी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) तकनीकी शिक्षा के सुधार पर काम करेंगे. आइआइटी काउंसिल की बैठक में देश के सभी आइआइटी को अपने आसपास के 10 इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट को गाइड करने का निर्देश दिया गया है. आइआइटी पटना भी इस दिशा में काम करेगा. समय-समय पर कार्यक्रम भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2019 9:18 AM

पटना : देश के 23 आइआइटी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) तकनीकी शिक्षा के सुधार पर काम करेंगे. आइआइटी काउंसिल की बैठक में देश के सभी आइआइटी को अपने आसपास के 10 इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट को गाइड करने का निर्देश दिया गया है. आइआइटी पटना भी इस दिशा में काम करेगा. समय-समय पर कार्यक्रम भी आयोजित करवायेगा.

आइआइटी के अधिकारियों ने कहा कि यह अच्छी पहल है. कुछ इंजीनियरिंग कॉलेजों को आइआइटी सिलेबस और रिसर्च को समझने का मौका मिलेगा. इसके साथ नये-नये रिसर्च को आइआइटी के रिसर्च सेंटर बढ़ावा देंगे. इस दौरान देश के नये आइआइटी पुराने आइआइटी से आइडिया लेंगे. नये आइआइटी के लिए पुराने आइआइटी मेंटर का काम करेंगे.
उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग में सुधार के लिए इस तरह के कई कार्यक्रम तय किये गये हैं. काउंसिल ने इसके लिए देश भर के सभी आइआइटी से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में जगह बनाने के लिए अपनी एक कार्ययोजना तैयार करने को कहा है. आइआइटी पटना रिसर्च को लेकर और रैंकिंग में सुधार को लेकर कई योजनाएं तैयार करने में जुटा है. इंजीनियरिंग कॉलेजों की शिक्षा को भी दुरुस्त करने का काम करेगा.

Next Article

Exit mobile version