निगम में दशहरा बाद जमा होंगे फॉर्म, कर्मी दूर कर रहे जलजमाव
पटना : छठे चरण के शिक्षक नियोजन के लिए रोस्टर जारी होने के साथ ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. लेकिन, फॉर्म कहां जमा करना है, इसको लेकर नगर निगम में आवेदन करने वाले परेशान हैं. नगर परिषद और जिला शिक्षा विभाग का अलग-अलग बयान है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने कहा […]
पटना : छठे चरण के शिक्षक नियोजन के लिए रोस्टर जारी होने के साथ ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. लेकिन, फॉर्म कहां जमा करना है, इसको लेकर नगर निगम में आवेदन करने वाले परेशान हैं. नगर परिषद और जिला शिक्षा विभाग का अलग-अलग बयान है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने कहा कि मेरा काम था नियोजन संबंधित रोस्टर जारी करना मैंने कर दिया. अब आगे की जिम्मेदारी संबंधित नियोजन इकाई की है. वहीं, नगर निगम का कहना है कि नगर निगम के सभी कर्मचारी जलजमाव को दूर करने में लगे हुए हैं.
नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि दशहरा की छुट्टी बाद ही फॉर्म जमा होगा. नगर निगम का फॉर्म अदालत गंज स्कूल में जमा करना होगा. यह स्कूल मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स के पास है. हालांकि बाढ़ की विभीषिका और रोस्टर में हो रही देरी के चलते नियोजन की तिथि बढ़ने की भी आशंका जाहिर की जा रही है. प्राथमिक निदेशालय प्रस्ताव तैयार कर रहा है.
2272 शिक्षकों की होगी नियुक्ति
रोस्टर के अनुसार 2272 शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. आवेदन फॉर्म का प्रारूप शिक्षा विभाग के वेबसाइट पर डाला गया है. डीपीओ केशव कुमार ने कहा कि फॉर्म सभी नियोजन इकाई में ही जमा होंगे.
फॉर्म हाथों-हाथ जमा होगा. प्रखंड का प्रखंड कार्यालय में, नगर परिषद का नगर परिषद द्वारा बनाये गये स्थान पर, नगर पंचायत का नगर पंचायत द्वारा बनाये गये स्थान पर, पंचायत का पंचायत द्वारा तय स्थान और नगर निगम की ओर भी तय स्थानों पर फॉर्म हाथों-हाथ जमा होगा.
फॉर्म डाक से भी सभी नियोजन इकाई को भेज सकते हैं. अगर पंचायत में आवेदन करना है तो आपके द्वारा तय पंचायत को डाक से फॉर्म भेज सकते हैं. फॉर्म भरने के समय ग्रेजुएशन के तीनों इयर का अंक पत्र जमा करना होगा. स्नातक के अंक पत्र के अलावा मैट्रिक और इंटर के अंक पत्र, प्रमाण पत्र के साथ सारे शैक्षणिक प्रमाण पत्र देने होंगे.
कक्षा पांचवीं तक 1135 रिक्तियां :
कक्षा पांचवीं तक के लिए सामान्य विषय के लिए 1135 रिक्तियां है. वहीं, कक्षा पांचवीं तक उर्दू विषय के लिए 687 रिक्तियां है. छठी से आठवीं कक्षा के लिए छह विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी.
यह नियुक्ति पटना जिले के 23 ब्लॉक, एक नगर निगम, आठ नगर परिषद और चार नगर पंचायत के विभिन्न स्कूलों में होगी. जिला शिक्षा कार्यालय ने विषयवार और कोटिवार रोस्टर जारी किया है. कक्षा छह से आठ तक अलग-अलग विषयों में अलग-अलग रिक्तियां है. सामाजिक विज्ञान में 16, गणित और विज्ञान में 109, हिंदी 140, संस्कृत 84, अंग्रेजी में 48, उर्दू में 53 रिक्तियां हैं.