सुशील मोदी के मोहल्ले में मदद लेकर पहुंचे पप्‍पू यादव, लिपट कर रोने लगे लोग

पटना : राजधानी में हुई भारी बारिश के कारण लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब भी कई इलाकों में कमर तक जलजमाव है. उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी के राजेंद्र नगर स्थित आवास भी जलजमाव की चपेट में है. आज जन अधिकार पार्टी (लो) के प्रमुख पप्‍पू यादव ने भूख-प्यास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2019 7:42 PM

पटना : राजधानी में हुई भारी बारिश के कारण लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब भी कई इलाकों में कमर तक जलजमाव है. उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी के राजेंद्र नगर स्थित आवास भी जलजमाव की चपेट में है. आज जन अधिकार पार्टी (लो) के प्रमुख पप्‍पू यादव ने भूख-प्यास से तड़प रहे लोगों तक भोजन, पानी और दूध पहुंचाया. इस दौरान पप्‍पू यादव ने उपमुख्‍यमंत्री के राजेंद्र नगर रोड नंबर-6 स्थित आवास पर रह रहे सिक्योरिटी गार्ड को भी खाना, पानी और दूध दिया.

सुशील मोदी के मोहल्ले में पप्‍पू यादव के पहुंचते ही एक आदमी उनसे लिपट कर रोने लगा. इस दौरान पप्‍पू यादव भी भावुक हो गये और उन्‍हें खाना, पानी और दूध दिया. साथ ही विश्‍वास दिलाया कि वे हरसंभव मदद को तैयार हैं. बाद में पप्‍पू यादव ने कहा कि सुशील मोदी जी अपने पड़ोसियों को परेशानी में छोड़ कर मदद किये बिना निकल भागे. आज बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास, उनकी गली में उनके पड़ोसियों के लिए खाना-पानी और दूध लेकर हाजिर हो गया. मकसद सिर्फ सेवा है. राहत कार्य में पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ-साथ कई नेता शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version