22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Super 30 के आनंद कुमार को महावीर अवॉर्ड 2019

आईआईटी (IIT) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले चर्चित संस्थान ‘सुपर 30’ (Super 30) के संस्थापक आनंद कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित महावीर अवार्ड 2019 (Mahaveer Award 2019) दिया जाएगा. यह अवॉर्ड भगवान महावीर फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है. महावीर अवार्ड के लिए चुने जाने पर आनंद ने […]

आईआईटी (IIT) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले चर्चित संस्थान ‘सुपर 30’ (Super 30) के संस्थापक आनंद कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित महावीर अवार्ड 2019 (Mahaveer Award 2019) दिया जाएगा. यह अवॉर्ड भगवान महावीर फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है.

महावीर अवार्ड के लिए चुने जाने पर आनंद ने कहा है, यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. इस तरह के पुरस्कारों से नवाजे जाने से समाज के वंचित वर्ग के छात्रों के लिए काम करना जारी रखने की मेरी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. मैं पुरस्कार के लिए चयन समिति का आभारी हूं.

उन्होंने कमिटी के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि मैं अवार्ड की सलेक्शन कमिटी का बहुत शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इस सम्मान के लिए चुना.

महावीर फाउंडेशन के सुनील आनंद जैन ने कहा कि आनंद कुमार को इस सम्मान के लिए इसलिए चुना गया है क्योंकि वह गरीब तबकों से आने वाले बच्चों की सहायता करते हैं और उनके आईआईटी के सपने को पूरा करते हैं.

गौरतलब है कि ‘सुपर 30’ कोचिंग संस्थान हर साल गरीब परिवारों के 30 प्रतिभावान बच्चों का चयन कर आईआईटी की निशुल्क तैयारी करवाता है. आनंद कुमार की यह संस्था बच्चों की शिक्षा के साथ रहने और खाने का खर्च भी उठाती है. ‘सुपर 30’ की शुरुआत सन 2003 में हुई थी.

आनंद बिहार से हैं और उनकी तरफ से गरीब बच्चों को पढ़ा कर इंजीनियर बनने के काबिल बनाने वाले ‘सुपर 30’ को देश में सभी जानते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें