पटना में जल बना जंजालः 8 दिन बाद भी आफत बरकरार, लोग काट रहे ”काले पानी की सजा”, बढ़ा बीमारियों का खतरा
पटना : शहर में जलजमाव के आठवें दिन शहर के कई मुहल्लों में अब भी बुरा हाल है. शहर के राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र, राजीव नगर व बाइपास के दक्षिण सहित कई मुहल्लों में अब भी लोग जलकैद में हैं. संप हाउस के पूरी तरह काम नहीं करने की वजह से जलजमाव वाले इलाकों में पानी […]
पटना : शहर में जलजमाव के आठवें दिन शहर के कई मुहल्लों में अब भी बुरा हाल है. शहर के राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र, राजीव नगर व बाइपास के दक्षिण सहित कई मुहल्लों में अब भी लोग जलकैद में हैं. संप हाउस के पूरी तरह काम नहीं करने की वजह से जलजमाव वाले इलाकों में पानी निकालने की कड़ी मशक्कत के बाद भी हालात में खास सुधार नहीं हुए हैं.
राजेंद्र नगर की सभी सड़कें, कदमकुआं, लोहानीपुर पूर्वी और पश्चिम, पूर्वी लालजी टोला में महज कुछ इंच ही पानी घटा है. इन इलाकों का पानी सड़ चुका है और बदबू इतनी है कि लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है. वहीं, पाटलिपुत्र कॉलोनी और न्यू बाइपास के दक्षिणी इलाके में भी कोई सुधार नहीं हुआ है. इन इलाकों में भी लोग काले पानी की सजा भुगत रहे हैं. निगम प्रशासन ने विभिन्न क्षमता के 75 से अधिक डीजल व इलेक्ट्रिक पंप जगह-जगह लगाये हैं. इसके बावजूद प्रशासन को पानी निकालने में सफलता नहीं मिल रही है.
दिनकर गोलंबर, सैदपुर, रामपुर व पहाड़ी संप चलाये जा रहे हैं. इसके साथ ही जगह-जगह एक दर्जन डीजल पंप व दो डी-वाटरिंग मशीनें लगायी गयी हैं. इसके बावजूद बुद्ध मूर्ति गोलंबर, कांग्रेस मैदान, पूर्वी-पश्चिमी लोहानीपुर, मथुरा प्रसाद सिन्हा पथ, जनक किशोर रोड, पुराना अरविंद महिला रोड, राजेंद्र के रोड नंबर एक व दो के साथ साथ पूरा राजेंद्र नगर इलाका, बाजार समिति रोड, बहादुरपुर गांव, संदलपुर, महावीर कॉलोनी, पंचवटी नगर, रामकृष्ण नगर, नंद नगर कॉलोनी आदि डूबे हैं.
आठवां दिन : काला पड़ गया है पानी, बढ़ा बीमारियों का खतरा
पानी निकालें तो कहां आखिर
इन सबके बीच नगर निगम के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह हो गयी है कि पानी निकालें तो कहां निकालें? न्यू कैपिटल सर्किल के अंतर्गत आने वाले राजधानी के पॉश इलाकों में एक पाटलिपुत्र कॉलोनी में एक तरफ से निकाले जा रहे पानी से दूसरी गली में जलजमाव हो जा रहा है. यही हाल कंकड़बाग अंचल का है, जहां जीरो माइल, योगीपुर, धनुकी मोड़, टीवी टावर संप हाउसों के माध्यम से बादशाही पइन और पहाड़ी संप से पुनपुन में पानी फेंका जाता है. लेकिन, बादशाही पइन जाम है.
मुख्यमंत्री ने किया हवाई सर्वेक्षण
जलजमाव से िघरा राजेंद्र नगर का इलाका. सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अरवल, जहानाबाद और पटना जिले के पुनपुन के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने बाढ़ से प्रभावित इलाकों की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये.
इन मुहल्लों में अब भी आफत
राजेंद्र नगर 2 – 4 फुट
बाजार समिति 3 फुट
पाटलिपुत्र कॉलोनी 3 फुट
मंगल तालाब 2 फुट
न्यू बाइपास के दक्षिण 3 फुट
सहगड्डी मस्जिद 1 फुट
रामलखन पथ 1 फुट
पोस्टल पार्क रोड 1 फुट
कृष्ण विहार कॉलोनी 1 फुट
बजरंगपुरी .5 फुट
शीतल नगर .5 फुट
महारानी कॉलोनी .5 फुट
मेहंदीगंज व रानीपुर .5 फुट
पत्थर गली .5 फुट
यारपुर मुसहरी .5 फुट
चिड़िया गली .5 फुट