बिहार में बाढ़ पर सियासत तेज, गिरिराज ने कहा, मेरे चलते NDA गठबंधन में कोई तल्खी तो दे दूंगा इस्तीफा

राजेंद्र नगर से बाहर निकलें मोदी व जिले का ख्याल रखें नंदकिशोर : श्याम रजक पटना के विभिन्न इलाकों में जलजमाव को लेकर सरकार के वरिष्ठ मंत्री श्याम रजक ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पथ निर्माण मंत्री व पटना जिले के प्रभारी मंत्री नंदकिशाेर यादव पर तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि सुशील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2019 7:56 AM
राजेंद्र नगर से बाहर निकलें मोदी व जिले का ख्याल रखें नंदकिशोर : श्याम रजक
पटना के विभिन्न इलाकों में जलजमाव को लेकर सरकार के वरिष्ठ मंत्री श्याम रजक ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पथ निर्माण मंत्री व पटना जिले के प्रभारी मंत्री नंदकिशाेर यादव पर तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि सुशील कुमार मोदी पूरे राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं, राज्य की परवाह भी करते हैं.
लेकिन, उन्हें राजेंद्र नगर इलाके से बाहर निकलना होगा. सिर्फ राजेंद्र नगर में ही नहीं बल्कि पटना के हर क्षेत्र में खासकर फुलवारी के बेउर, रामकृष्णा नगर, खेमनीचक जैसे दर्जनों मुहल्लों में भारी जलजमाव है. इन इलाकों पर किसी की नजर नहीं है. पानी निकालने का कोई उपाय नहीं किया जा रहा. श्री रजक की नाराजगी अपने निर्वाचन क्षेत्र फुलवारीशरीफ में जलजमाव को लेकर थी.
उन्होंने भाजपा नेता और पटना जिले के प्रभारी मंत्री नंदकिशोर यादव पर भी हमला किया. श्री रजक ने कहा कि वे पटना सिटी के विधायक के रूप में काम कर रहे हैं. जबकि, वो पटना जिले के प्रभारी मंत्री हैं, इस नाते पूरे जिले की समस्या और विकास योजनाओं पर उनका ध्यान केंद्रीत होना चाहिए. श्री रजक ने कहा कि पटना में स्मार्ट सिटी, नमामि गंगे का काम शुरू हुआ था.
एल एंड टी कपंनी को काम अावंटित हुआ, वह कंपनी काम छोड़ कर भाग खड़ी हुई. श्री रजक ने सवाल उठाते हुए कहा कि इन चीजों का ख्याल कौन रखेगी, किनकी यही जिम्मेवारी थी. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री पटना से जुड़ी इन चीजों पर रुचि लेते हैं, उन्हें इन पर भी ध्यान देना चाहिए.
मेरे चलते एनडीए गठबंधन में कोई तल्खी है तो दे दूंगा इस्तीफा : गिरिराज
राजधानी में जलजमाव के लिए भाजपा के नेता प्रशासन और सरकार को दोषी मान रहे हैं. इस मुद्दे पर शुरू से तल्ख बयान देने वाले भाजपा के नेता गिरिराज सिंह पर जदयू की तरफ से भी करारा हमला किया गया है.
इसके बाद केंद्रीय पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में कहा कि अगर कुछ लोगों को यह लगता है कि अगर मेरे चलते एनडीए गठबंधन में तल्खी आ रही है, तो मैं अपने नेता प्रधानमंत्री के कहने पर तुरंत इस्तीफा दे दूंगा.
इसमें थोड़ी भी देरी नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि जहां तक मेरे विभाग के काम की बात है, तो काम या चल रही योजनाएं सब दिख रही हैं. सिर्फ कहने से कुछ नहीं होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब ताली सरकार को तो गाली भी सरदार को ही. मैं सच बोलने से कभी पीछे नहीं भागता हूं और आगे भी बोलता ही रहूंगा.
इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि नशा सत्ता हो, जमीन नजर न आती हो, आंख पे पर्दा और लोगों का दर्द सुनाई न दे, तो सत्ता हमेशा सजग चौकीदार से ही सवाल पूछती है. मेरा अपने क्षेत्र में होने का प्रमाण बेगूसराय की जनता, राजनीतिक सह से अंधे बिहार सरकार के अधिकारी दे सकते हैं. निष्ठुर-संवेदनहीनों से मुझे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए.
गौरतलब है कि सबसे पहले पटना में जलजमाव की स्थिति पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए दोषियों पर तुरंत कार्रवाई करने की बात कही थी. साथ ही राज्य सरकार और प्रशासनिक तंत्र को इसके लिए पूरी तरह से विफल बताया था. इसके बाद उद्योग मंत्री श्याम रजक और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने उनके बयान को आड़े हाथ लेते हुए, उसके खिलाफ अलग-अलग टिप्पणी की थी. इसके बाद यह सिलसिला शुरू हो गया है. इसमें कुछ और जदयू एवं भाजपा नेता कूद गये हैं.
अपने हाल पर लोगों को छोड़ खुद निकल गये मोदी
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने पटना में भारी वर्षा के कारण आम लोगों को हो रही कठिनाइयों को देखते हुए दूसरे दिन शुक्रवार को भी वैशाली सिनेमा हॉल गोलंबर राजेंद्र नगर रोड नंबर 10, राजेंद्र नगर स्टेडियम के इलाकों में जलजमाव से ग्रसित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. मांझी ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा नहीं, सरकार की लापरवाही है. मांझी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अपने घर में पानी लगने पर पूरे परिवार के साथ चले गये और पूरे क्षेत्र को ऐसे ही छोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version