पटना : एटीएम से पैसे निकालने में छूट रहे लोगों के पसीने
पटना : एटीएम से पैसे निकालने को लेकर शुक्रवार को भी लोगों को पसीने बहाने पड़े. आज भी शहर के लगभग 60 फीसदी से अधिक एटीएम बंद रहे या नो कैश की तख्ती लटका रहा है. इसमें सार्वजनिक तथा निजी बैंकों के एटीएम शामिल हैं. आज भी सबसे अधिक परेशानी स्टेट बैंक के उपभोक्ताओं को […]
पटना : एटीएम से पैसे निकालने को लेकर शुक्रवार को भी लोगों को पसीने बहाने पड़े. आज भी शहर के लगभग 60 फीसदी से अधिक एटीएम बंद रहे या नो कैश की तख्ती लटका रहा है. इसमें सार्वजनिक तथा निजी बैंकों के एटीएम शामिल हैं.
आज भी सबसे अधिक परेशानी स्टेट बैंक के उपभोक्ताओं को उठाना पड़ा. साथ ही अन्य बैंकों की एटीएम बंद होने के कारण स्टेट बैंक की एटीएम पर अधिक दबाव देखने को मिल रहा है. जलमग्न प्रभावित इलाके में आज भी एटीएम सेंटर बंद रही. इन इलाके के लोगों को तीन-चार किलो मीटर दूर तक एटीएम से पैसे निकालने के जाना पड़ रहा है.
बैंक अधिकारियों से मिली जानकार के अनुसार स्टेट बैंक, पीएनबी, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ, सिंडिकेट बैंक, इलाहाबाद बैंक आदि में मेंटेंनेस कार्य चल रहा है. इसके कारण एटीएम से निकासी नहीं हो रहा है.
इस बीच बैंक प्रबंधकों ने कहा कि जल्द से जल्द एटीएम सेवा बहाल करने की कोशिश जारी है. जलमग्न इलाके में लगी एटीएम मशीन के अंदर पानी घुस गया है. इसके कारण तकनीकी खराबी आ गयी है.
इनकम टैक्स चौराहा में स्टेट बैंक की एटीएम में सुबह 10.45 बजे नो कैश की तख्ती टंगी थी. वहीं एसके पुरी इलाके तीन एटीएम को छोड़ कर सभी बंद रही. एएन कॉलेज के मुख्य गेट पर लगी दो बैंकों की एटीएम से लोगों को कैश मिल रही थी. पटना संग्रहालय में लगी एटीएम सेंटर पिछले दो दिन से बंद है.
डाक बंगला चौराहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम पिछले चार दिनों से बंद है. लोगों ने बताया कि मशीन के अंदर पानी घुस गया है. पंजाब एंड सिंध बैंक की एटीएम भी ठप पड़ा है. स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में आज चार एटीएम मशीन का कर रही थी. यहां लोगों की लंबी लाइन लगी थी. बैंक के सहायक महाप्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि छह करोड़ रुपये एटीएम में डालने के लिए जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि त्योहार के कारण अधिक निकासी हो रही है. इससे स्टेट बैंक की एटीएम पर अधिक दबाव हैं.
वहीं सेंट्रल बैंक की कई
एटीएम सेंटर का शटर तक नहीं उठा. इसके फ्रेजर रोड तथा मीठापुर
बस स्टैंड रोड में एटीएम सेंटर का शटर नहीं उठा. इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, पीएनबी, इंडियन बैंक के एटीएम से भी लोगों को पैसा नहीं मिली.