नये नियमों के साथ सिपाही के 11,880 पदों पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से

पटना : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) नये बदलाव के साथ जिला पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी एवं बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी की रिक्तियों के लिए बहाली करने जा रही है. 11880 पदों के लिए पांच अक्टूबर से पांच नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. इस बार महिलाओं के लिए शारीरिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2019 9:01 AM

पटना : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) नये बदलाव के साथ जिला पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी एवं बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी की रिक्तियों के लिए बहाली करने जा रही है. 11880 पदों के लिए पांच अक्टूबर से पांच नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. इस बार महिलाओं के लिए शारीरिक परीक्षा कठिन कर दी गयी है. दौड़ में एक मिनट कम कर दिया गया है. गोला भी दो फीट अधिक दूर फेंकना होगा.

सिपाही के पदों पर इंटरमीडियेट अथवा मौलवी, शास्त्री (अंगरेजी सहित) एवं अथवा आचार्य (अंगरेजी रहित) आदि प्रमाणपत्र धारक 18 से 25 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग को उम्र में छूट मिलेगी. दो घंटे में होने वाली 100 अंकों की लिखित परीक्षा में सवाल वस्तुनिष्ठ होंगे.

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने इससे पूर्व सिपाही के लिये आवेदन करने वाले (विज्ञापन संख्या 2/18) आठ लाख से अधिक अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है. उम्र के आधार पर वह अयोग्य होते हैं, तो भी परीक्षा दी जायेगी. पूर्व अभ्यर्थियों को आवेदन दोबारा करना होगा, एक बार आवेदन करने पर शुल्क नहीं देना होगा. एक अगस्त, 2019 तक प्रशिक्षित गृह रक्षकों से प्रत्येक आरक्षित एवं गैर आरक्षित कोटि की 50 प्रतिशत रिक्तियां भरी जायेंगी. गृह रक्षकों से भरी जानेवाली रिक्तियों के लिए कोटिवार आरक्षण लागू होगा.

किस वर्ग के कितने पद : सामान्य वर्ग (अनारक्षित) 4778, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 1188, अनुसूचित जाति 1893, अनुसूचित जनजाति 119, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 2129, पिछड़ा वर्ग 1419, पिछड़े वर्गों की महिला के लिये 354 पद हैं.

संयुक्त रूप से बनेगी मेधा सूची, महिलाओं को दिखाना होगा दम : सिपाही बहाली नये नियमों से होगी. अंतिम चयन सूची संयुक्त रूप से बनायी जायेगी. लिखित परीक्षा अंतिम मेधा सूची का आधार न होकर केवल शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग होगी. महिलाओं को सिपाही के लिए अब तक एक किमी दौड़ अधिकतम छह मिनट में पूरी करनी होती थी. 12 पौंड का गोला न्यूनतम 10 फीट तक फेंकना पड़ता था. अब दौड़ पांच मिनट में पूरी करनी होगी. गोला 12 फीट तक फेंकना होगा.

Next Article

Exit mobile version