पटना : मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को मारी गोली
सोने की चेन झपटने का किया प्रयास पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर पुल स्थित वैशाली गोलंबर पर शुक्रवार की अहले सुबह रागिनी कुमारी (38 वर्ष) नाम की एक महिला को बदमाशों ने गोली मार दी. नकाबपोश बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार होकर असलहा लहराते हुए मौके से […]
सोने की चेन झपटने का किया प्रयास
पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर पुल स्थित वैशाली गोलंबर पर शुक्रवार की अहले सुबह रागिनी कुमारी (38 वर्ष) नाम की एक महिला को बदमाशों ने गोली मार दी. नकाबपोश बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार होकर असलहा लहराते हुए मौके से भाग निकले.
जख्मी हालत में महिला को पत्रकार नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है. घटना शुक्रवार की सुबह करीब 5:30 बजे की है, जब महिला मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. घटना के दौरान बदमाशों ने महिला की सोने की चेन छीनने का प्रयास भी किया, लेकिन वे असफल रहे. एक गोली कमर के पास जबकि दूसरी पैर में लगी है. परिजनों के आरोप पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बिल्डर की पत्नी समझ मार दी गोली : अस्पताल में भर्ती महिला के परिजनों ने बताया कि सोने की चेन छीनने व लूटपाट के अलावा यह आपसी रंजिश का मामला लग रहा है.
पुलिस को दिये बयान के अनुसार रागिनी के देवर जितेंद्र कुमार को भी आठ सितंबर को बदमाशों ने गोली मार हत्या करने का प्रयास किया था. परिजनों को संदेह है कि बिल्डर की पत्नी समझ बदमाशों ने रागिनी को गोली मारी व लूटपाट का प्रयास किया. पुलिस सोने की चेन लूटने की कोशिश व रंजिश दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.
सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस : रागिनी के पति अमित भारती रेलवे में ठेकेदार हैं. उन्होंने बताया कि कंकड़बाग व कदमकुआं थाने की पुलिस सीमा विवाद को लेकर उलझी रही. दोनों ही थानों की पुलिस एक दूसरे के ऊपर मामले को टाल रही थी. दोपहर एक बजे के बाद पुलिस निजी अस्पताल पहुंची और बयान लिया.
एनडीआरएफ जवानों ने किया पीछा : रागिनी ने बताया कि वह कदमकुआं थाने के ज्ञान गंगा के पीछे एक अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहती हैं. जब वैशाली गोलंबर पहुंची, तो पहले से घात लगाये अपराधियों ने गोली चलायी. जैसे ही जमीन पर गिरी, एक ने गले से चेन छीनने का प्रयास किया. वह चिल्लाने लगीं. एनडीआरएफ के जवानों ने काफी दूर तक अपराधियों का पीछा किया, लेकिन सभी मौके से भागने में
कामयाब हो गये.
क्या कहती है पुलिस
चेन छीनने में असफल होने पर अपराधियों ने महिला पर फायरिंग कर दी. प्रथम जांच में मामला लूटपाट का लग रहा है. हालांकि परिजन आपसी रंजिश भी बता रहे हैं. पुलिस दोनों मामले में जांच कर रही है, जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे.
अतुलेश्वर कुमार सिंह, कंकड़बाग थाना प्रभारी
देवर को जमीन विवाद में मारी थी गोली
रागिनी के देवर जितेंद्र कुमार को 27 दिन पहले कमर के नीचे दो गोलियां मारी गयी थीं. वे आज भी निजी अस्पताल में भर्ती हैं. उस समय जितेंद्र ने पांच अपराधियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. जांच में पता चला था कि जमीनी विवाद को लेकर गोली मारी गयी थी. एक को छोड़ बाकी चार अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
दोनों घटनाओं में समानता
– जिस तरह महिला को गोली मारी, उसी तरह जितेंद्र को गोली मारी थी.
– दोनों को दो गोली मारी गयी, दोनों कमर के आसपास ही मारी गयी.