पटना : गेट फॉर्म भरने का अंतिम मौका आज तक
पटना : आइआइटी दिल्ली ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2020 के लिए आवेदन करने की तिथि एक दिन फिर बढ़ा दी है. अब आवेदन करने की अंतिम तारीख पांच अक्तूबर है. इस तारीख तक आवेदन करने पर अभ्यर्थियों को 2000 रुपये फीस देनी होगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1250 […]
पटना : आइआइटी दिल्ली ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2020 के लिए आवेदन करने की तिथि एक दिन फिर बढ़ा दी है. अब आवेदन करने की अंतिम तारीख पांच अक्तूबर है. इस तारीख तक आवेदन करने पर अभ्यर्थियों को 2000 रुपये फीस देनी होगी.
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1250 रुपये है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि तीन अक्तूबर थी. लेकिन सुबह से ज्यादा ट्रैफिक के कारण ही गेट 2020 की वेबसाइट नहीं खुल रही थी. चार और पांच अक्तूबर तक फॉर्म भरने का मौका दिया गया. यह परीक्षा एक, दो, आठ और नौ फरवरी 2020 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. इसका आयोजन दो शिफ्टों में होगा.