सृजन घोटाला : पूर्व डीडीसी के घर सीबीआइ ने चिपकाया इश्तेहार
पटना : सीबीआइ ने सृजन घोटाले के आरोपितों को खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. इसके तहत शुक्रवार की देर शाम को एक मुख्य आरोपित प्रभात कुमार सिन्हा के पटना के खाजपुरा स्थित आवास पर इश्तेहार चिपकाया. सृजन घोटाला में उनका नाम सामने के बाद से ही वह लगातार फरार चल रहे हैं. बिहार प्रशासनिक […]
पटना : सीबीआइ ने सृजन घोटाले के आरोपितों को खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. इसके तहत शुक्रवार की देर शाम को एक मुख्य आरोपित प्रभात कुमार सिन्हा के पटना के खाजपुरा स्थित आवास पर इश्तेहार चिपकाया. सृजन घोटाला में उनका नाम सामने के बाद से ही वह लगातार फरार चल रहे हैं. बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी प्रभात कुमार सिन्हा भागलपुर में डीडीसी के पद पर लंबे समय तक पदस्थापित थे.
जांच में यह पता चला कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बड़ी संख्या में सरकारी राशि को सृजन के बैंक खाते में ट्रांसफर किया था. सरकारी राशि के हेरफेर में उनकी भूमिका बेहद अहम पायी गयी है. सीबीआइ ने भी अपनी जांच में प्रभात कुमार सिन्हा को दोषी पाया था और अपनी एफआइआर में उन्हें मुख्य अभियुक्त बनाया था. इसके बाद से वे लगातार फरार चल रहे हैं. कई बार नाेटिस भेजा गया