आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को हर दिन मिलेगी हरी सब्जी और फल
पटना : आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों को प्रतिदिन हरी सब्जी और फल मिलेंगे. राज्य सरकार ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के आये बच्चों को पोषाहार देने के लिये कृषि विभाग और समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में न्यूटरीशियन गार्डन लगाने की स्वीकृति दे दी है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत पटना, नालंदा, खगड़िया और […]
पटना : आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों को प्रतिदिन हरी सब्जी और फल मिलेंगे. राज्य सरकार ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के आये बच्चों को पोषाहार देने के लिये कृषि विभाग और समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में न्यूटरीशियन गार्डन लगाने की स्वीकृति दे दी है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत पटना, नालंदा, खगड़िया और पूर्णिया के कुछ ब्लॉक में आंगनबाड़ी परिसर में हरी सब्जी और फल की उपज को शुरू किया जायेगा. वहीं, परिसर में उपजे फल व सब्जी को हर दिन बच्चों के पोषाहार में दिया जायेगा, ताकि बच्चे कुपोषण के शिकार नहीं हो और उनका ग्रोथ बेहतर हो सके.
जिलों में कृषि विज्ञान केंद्र को मिली जिम्मेदारी
विभाग ने उन आंगनबाड़ी केंद्रों में सबसे पहले पाइलटप्रोजेक्ट के तहत खेती शुरू करने को कहा है, जिस केंद्र का अपना सरकारी भवन है और भवन के बाहरइतनी जगह होना चाहिए, जहां सब्जियों की खेती हो सके. विभाग ने जिलों में प्रोजेक्ट को बेहतर ढंग से हर केंद्र पर चले, इसलिए इसकी जिम्मेदारी जिलों में कृषि विज्ञान केंद्र को दिया गया है.
कृषि व समाज कल्याण विभाग लगायेगा न्यूटरीशियन गार्डन
चार जिलों से शुरू होगी प्रोजेक्ट, कुपोषण को कम करना उद्देश्य
28 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों का है अपना भवन
राज्य भर में 90 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जा रहा है. इनमें से 28 हजार केंद्रों के पास अपना सरकारी भवन है. विभाग के पदाधिकारियों ने पूर्णिया के जलागढ़ और कसवा आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण भी किया गया है.
वहीं, नालंदा के सेंटरों में मशरुम, पटना के आंगनबाड़ी केंद्रों पर आलू और खगड़िया में मक्का की खेती प्रमुखता से होगी. साथ ही पौष्टिक सब्जियों की खेती होगी.