12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा व उसकी सहायक नदियों में मूर्ति विसर्जन पर लगी रोक

पटना : केंद्र ने बिहार सहित 11 राज्यों को निर्देश जारी कर त्योहारों के दौरान गंगा व उसकी सहायक नदियों में प्रदूषण पर नजर रखने को कहा है. मूर्ति विसर्जन के अलावा पूजा सामग्री डालने पर सख्ती से रोक लगाने को कहा है. गंगा या सहायक नदियों में मूर्ति विसर्जन करने पर 50 हजार रुपये […]

पटना : केंद्र ने बिहार सहित 11 राज्यों को निर्देश जारी कर त्योहारों के दौरान गंगा व उसकी सहायक नदियों में प्रदूषण पर नजर रखने को कहा है. मूर्ति विसर्जन के अलावा पूजा सामग्री डालने पर सख्ती से रोक लगाने को कहा है. गंगा या सहायक नदियों में मूर्ति विसर्जन करने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा 16 सितंबर को मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि गंगा और उसकी सहायक नदियों में किसी प्रतिमा के विसर्जन की अनुमति नहीं होनी चाहिए.
गणेश चतुर्थी, विश्वकर्मा पूजा, दशहरा, दीपावली, छठ पूजा और सरस्वती पूजा जैसे त्योहारों के कारण सात दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट सौंपें. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा ने निर्देश में कहा है कि यदि कोई आदेश का उल्लंघन करता हुआ मिला, तो उस पर 50 हजार का जुर्माना लगाया जायेगा. वह राशि वसूल कर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दे दी जायेगी. सभी डीएम को इसे लागू करने को कहा गया है.
चलेगा जागरूकता अभियान
स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन ने दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान व हरियाणा को यह निर्देश पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा पांच के तहत दिये हैं. नये नियमों के मुताबिक नदियों व उनके तटों पर प्रतिमाओं के विसर्जन को रोकने के लिए नदी तटों और घाटों की घेराबंदी करने के निर्देश दिये गये हैं.
साथ ही नदी तटों पर सजावटी सामान, पूजा सामग्री व फूलों को डालने के लिए अलग-अलग डिब्बे रखने होंगे, ताकि इन सब सामग्रियों को बाद में री-साइकिल किया जा सके. प्रतिमाओं के विसर्जन के 48 घंटे के अंदर ही स्थानीय निकायों को इन सामग्रियों को एकत्र कर उनका निस्तारण करना होगा.
मूर्ति विसर्जन के लिए गंगा नदी के तट या उसकी सहायक नदियों के पास छोटे अस्थायी तालाब बनाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को सिंथेटिक सामग्री से बनाने पर रोक रहेगी. इन प्रतिमाओं को बायोडिग्रेडिबल पेंट लगाने पर भी प्रतिबंध रहेगा. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें