छेड़खानी की तो सीधे जाना पड़गा जेल
पटना : दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों या सड़कों पर छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया तो सीधे जेल की हवा खानी पड़ेगी. इसमें किसी की पैरवी भी काम नहीं करेगी. पुलिस की विशेष निगाह उन पंडालों पर है, जहां लोगों की काफी भीड़ माता दुर्गा के दर्शन के लिए उमड़ती है. इसी दौरान भीड़-भाड़ […]
पटना : दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों या सड़कों पर छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया तो सीधे जेल की हवा खानी पड़ेगी. इसमें किसी की पैरवी भी काम नहीं करेगी. पुलिस की विशेष निगाह उन पंडालों पर है, जहां लोगों की काफी भीड़ माता दुर्गा के दर्शन के लिए उमड़ती है. इसी दौरान भीड़-भाड़ का फायदा उठा कर लफंगे छेड़खानी की घटना को अंजाम देते हैं.
इससे निबटने के लिए महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की सादे वेश में पंडाल के साथ ही सड़कों पर तैनाती कर दी गयी है. इसके साथ ही वरीय पुलिस अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ ही पंडाल के कार्यकर्ताओं को यह हिदायत दी है कि वे इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि महिला व पुरुष अलग-अलग कतार में माता में दर्शन करें. अगर कोई युवक महिलाओं के कतार में प्रवेश करने का प्रयास करता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करें.
अगर कोई छेड़खानी करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे तुरंत संबंधित थाना में ले जाया जाये और अगर पीड़िता प्राथमिकी करने से हिचकती है तो पुलिस खुद अपने बयान पर केस कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई करें. इसके साथ ही पंडालों में लगे सीसीटीवी कैमरा को हमेशा चालू अवस्था में होने का निर्देश दिया गया है. इन कैमरों को डायल 100 से जोड़ दिया गया है.
पुलिसकर्मी कार्रवाई न करें, तो नेमप्लेट देख लें
पुलिसकर्मी न करें कार्रवाई तो वरीय पुलिस अधिकारियों को दे सकते हैं जानकारी : छेड़खानी के मामले में अगर कोई पुलिसकर्मी उनकी शिकायतों को अनदेखा करते हैं, तो वे उनके नेमप्लेट को देख कर नाम की जानकारी ले लें और इस बात की जानकारी तुंरत ही आइजी संजय सिंह, एसएसपी गरिमा मलिक या सिटी एसपी के सरकारी मोबाइल नंबर पर दे सकते है.
बनायी गयी है एंटी रेस टीम व महिला पुलिस टीम
तेज गति से बाइक चलाने व राह चल रही युवतियों पर कमेंट या दूपट्टे खींचने जैसे मामले भी सामने आते है. इसके लिए पटना पुलिस की 32 एंटी रेस टीम बनायी गयी है, जो शहर के विभिन्न प्वाइंट पर तैनात किये गये है.
अगर एक प्वायंट से भाग निकलने में सफल रहते है तो तुरंत ही वायरलेस से अगले प्वाइंट पर खबर कर बाइकर्स को रोकने की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही पांच महिला पुलिस टीम बनायी गयी है. एक टीम में एक महिला पुलिस पदाधिकारी व चार जवानों की तैनाती की गयी है. यह टीम लगातार रास्तों पर गश्ती करेगी.
त्योहार पर होटलों में चला सर्च अभियान
पटना. दुर्गा पूजा व दशहरा के मौके पर शहर में शनिवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने बोरिंग रोड, एक्जीबीशन रोड और स्टेशन रोड स्थित होटलों में सर्च अभियान चलाया. पुलिस ने होटल कमरों की तलाशी ली और ठहरे हुए लोगों से पूछताछ की. आइडी प्रूफ आदि की जांच की.
सिटी एसपी पहुंचे जायजा लेने : सिटी एसपी विनय तिवारी के आदेश पर शहर के 13 थानों की पुलिस ने अपने-अपने इलाके में सर्च अभियान चलाया. कई जगहों पर एसपी खुद पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल किया.
एसपी के आदेश पर बस अड्डे, होटलों, मॉल्स व बाजारों में लावारिस वस्तुओं व संदिग्धों की तलाश ली गयी. अभियान के दौरान पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था.
वैसे पंडाल जहां जुटती है
सबसे अधिक भीड़ : डाकबंगला चौराहा, बोरिंग रोड चौराहा, बेली रोड में शेखपुरा से लेकर रूकनपुरा तक बने पंडाल, मछुआटोली, नया टोला, हनुमान नगर, कंकड़बाग टेंपो स्टैंड, बाकरगंज
अगर किसी प्रकार की घटना हो तो कहां करे शिकायत : अगर किसी के साथ छेड़खानी या किसी अन्य प्रकार की घटना होती है तो तुरंत ही वहां प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को इस बात की जानकारी दें.
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि छेड़खानी के साथ ही अन्य घटनाओं को रोकने के लिए व्यवस्था की गयी है. अगर किसी के साथ घटना होती हे तो वे तुरंत तैनात पुलिसकर्मियों को जानकारी दें. अगर वे कार्रवाई नहीं करते हैं तो डायल 100 पर घटना की जानकारी दें, पुलिस तुरंत आपके पास पहुंचेगी. सादे वेश में भी जवान मौजूद रहेंगे.