बिहार में बाढ़ : ”लापता” तेज प्रताप का ट्वीट, पटना इतना सुंदर बन गया कि…

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर पटना में जलजमाव की स्थिति को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है.बीतेदिनों तीन दिनतकहुएभारी बारिश के बाद राजधानी पटना के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति में फंसे लोगों की परेशानियों को लेकरसूबेमें सियासी बयानबाजी का सिलसिला जारी हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2019 12:32 PM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर पटना में जलजमाव की स्थिति को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है.बीतेदिनों तीन दिनतकहुएभारी बारिश के बाद राजधानी पटना के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति में फंसे लोगों की परेशानियों को लेकरसूबेमें सियासी बयानबाजी का सिलसिला जारी हैं. इसी कड़ी में अब तेज प्रताप यादव का भी नाम जुड़ गया है. पटना के जलमग्न इलाकों में घिरे पीड़ितोंको दसदिनोंबाद याद करते हुए तेज प्रताप ने एक वीडियो ट्वीट किया है.जिसमेंउन्होंने लिखा है, पटना इतना सुंदर बन गया कि, घर-घर घुस गया पानी. बोलो जोगीरा सारा.. रा.. रा.


इससे पहले तेज प्रताप यादव के छोटे भाई तेजस्वी यादव ने शनिवार को पटना पहुंचने पर सरकार पर सवाल खड़ाकिया था. मालूम हो कि बाढ़ में डूबे पटना की मदद के लिए जहां सत्ता पक्ष से जुड़े कई नेता और पप्पू यादव लगातार लगे हुए हैं, वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव समेत पूरा राजद कुनबा पटना से गायब दिखा था.

Next Article

Exit mobile version