राज्य की जनता से माफी मांगें गिरिराज : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने रविवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें यदि माफी मांगने का इतना ही शौक है, तो बिहार की जनता से माफी मांगें कि केंद्रीय मंत्री रहते आजतक कोई काम उनके लिए नहीं किया. उनकी छवि विवादित बयानों के जनक […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने रविवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें यदि माफी मांगने का इतना ही शौक है, तो बिहार की जनता से माफी मांगें कि केंद्रीय मंत्री रहते आजतक कोई काम उनके लिए नहीं किया. उनकी छवि विवादित बयानों के जनक से ज्यादा और कुछ भी नहीं है. इंसानों का हालचाल जानने तो वे पानी में नहीं उतरे.
कम -से -कम जानवरों की ही चिंता कर लेते. वे जानवरों से संबंधित मंत्रालय के मंत्री भी हैं, लेकिन पानी तो छोड़िए सूखे में भी नहीं निकले, ऐसे में वे अपना दायित्व कब समझेंगे? गिरिराज सिंह नीतीश सरकार में मंत्री भी थे. वे यह कैसे भूल गये कि नीतीश कुमार काम करने वालों की पूछ करते हैं.
नीतीश कुमार अपने काम के बदौलत ही बिहार में पिछले 14 साल से मुख्यमंत्री हैं. माफी वे लोग मांगते हैं जो काम नहीं करते हैं. सीएम के तौर पर नीतीश कुमार ने जितना काम किया है वो ऐतिहासिक है.
नीतीश कुमार ने विकास के काम को ही अपना एजेंडा रखा है और वो बिहार में दिख रहा है. आज नीतीश कुमार का ही काम किया हुआ दिख रहा है. उनका ही काम और छवि है कि भाजपा भी यहां बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही. यदि नीतीश कुमार नहीं चाहते तो गिरिराज नेता नहीं बन पाते.
बाढ़ से दुर्गापूजा फीका होने की गिरिराज ने मांगी माफी
पटना. भाजपा के केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर बाढ़ग्रस्त इलाकों के लोगों से उनका दशहरा मेला फीका होने को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने लिखा है कि आज से दुर्गापूजा का मेला शुरू हो गया है. वे बिहार एनडीए की तरफ से उन सनातनियों से क्षमा मांगते हैं, जहां बाढ़ के कारण पूजा, पंडाल और मेला का आयोजन नहीं हो पाया है.