नीतीश को जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर मोदी ने दी बधाई
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक शुभकामना दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार में न्याय के साथ विकास की राजनीति को नयी ऊंचाई दी और आपदा की चुनौतियों को भी जनता की सेवा के अवसर में बदलने […]
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक शुभकामना दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार में न्याय के साथ विकास की राजनीति को नयी ऊंचाई दी और आपदा की चुनौतियों को भी जनता की सेवा के अवसर में बदलने का हुनर साबित किया.
नीतीश कुमार के दोबारा पार्टी के शीर्ष पद पर निर्विरोध चुने जाने से एनडीए मजबूत होगा. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार जलजमाव की परेशानियों से उबरने में लोगों की हर संभव सहायता कर रही है. इन विषम परिस्थितियों में भी लाखों श्रद्धालु मां दुर्गा की पूजा कर संकटों से पार पाने की प्रार्थना कर रहे हैं.
देवी से आपदा मुक्ति, रोग मुक्ति और सुख-शांति की प्रार्थना के साथ बिहारवासियों को शक्ति पर्व की शुभकामना दी है.