तीन घंटे में पकडीं पांच गायें
बिना इंतजाम के ही नगर निगम के अधिकारी निकले खटाल हटाने पटना : बिना कोई औजार रखे रोजगार तलाशनेवाले पर यह जुमला अक्सर चलाया जाता है, ‘खुरपी न औजार, चले शहर कमाने’. शुक्रवार को शास्त्री नगर इलाके में खटाल हटाओ अभियान के लिए निकले नगर निगम के अधिकारियों व मजदूरों की यही स्थिति देखने को […]
बिना इंतजाम के ही नगर निगम के अधिकारी निकले खटाल हटाने
पटना : बिना कोई औजार रखे रोजगार तलाशनेवाले पर यह जुमला अक्सर चलाया जाता है, ‘खुरपी न औजार, चले शहर कमाने’. शुक्रवार को शास्त्री नगर इलाके में खटाल हटाओ अभियान के लिए निकले नगर निगम के अधिकारियों व मजदूरों की यही स्थिति देखने को मिली.
उनके पास न तो बांस काटने का कोई औजार था और न ही गाय-भैंस पकड़ने के लिए रस्सी. निगम के निगरानी पदाधिकारी सहित अन्य अफसर दोपहर डेढ़ बजे थाने पर तो पहुंच गये, लेकिन फोर्स उपलब्ध नहीं होने से उन्हें काफी देर बैठना पड़ा . इधर जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट एक महिला पुलिस सहित कुल पांच पुलिस जवान भी पहुंचे. थाने से फोर्स नहीं मिलने के बाद सब हैरान कि किधर से व किस तरह अभियान चलाया जाये.
निगम अधिकारी खुद फैसला लेते हुए काम पर चल दिये. दो ट्रैक्टरों पर मजदूर व दो बोलेरो में जिला नियंत्रण कक्ष की फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट व निगम अधिकारी शास्त्री नगर में कई सड़कों में घूम-घूम कर निरीक्षण किये. कहीं कुछ नहीं मिलने पर स्व नवीन किशोर सिन्हा पार्क के समीप सड़क पर घूम रही गायों पर नजर पडी. मजदूर उनको पकड़ने के लिए वहां के छोटे-छोटे पेड़ की टहनी तोड़ कर खिलाने का प्रयास करने लगे, ताकि उसे पकड़ने में आसानी हो.