डेंगू की चपेट में आया बिहार, पीएमसीएच में डेंगू के मरीजों से मिले केंद्रीय कानून मंत्री, कहा…
पटना : बाढ़ और जलजमाव के बाद सूबे के डेंगू की चपेट में आने पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद बुधवार को पटना स्थित पीएमसीएच का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पीएमसीएच के सभी वार्डों का भी दौरा किया. मीडिया कर्मियों से बात करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि बाढ़ और जलजमाव के […]
पटना : बाढ़ और जलजमाव के बाद सूबे के डेंगू की चपेट में आने पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद बुधवार को पटना स्थित पीएमसीएच का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पीएमसीएच के सभी वार्डों का भी दौरा किया.
Union Minister RS Prasad visited a hospital in Patna today; says,"I'm here to take stock of health services after flood water receded.There were 119 cases of dengue in hospital, of which 16 are still there.Centre&state are working together to control outbreak of diseases". #Bihar pic.twitter.com/FIWJgo7H6G
— ANI (@ANI) October 9, 2019
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि बाढ़ और जलजमाव के बाद बिहार के डेंगू की चपेट में आने के कारण स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने आया हूं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में 119 मामले डेंगू के सामने आये थे. इनमें से अब भी 16 अस्पताल में भर्ती हैं. इस बीमारी के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए केंद्र और राज्य मिल कर काम कर रहे हैं. मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मंगलवार की शाम को पटना पहुंचे हैं.