पूजा समितियों में भिड़ंत, फायरिंग

पटना सिटी : पूजा समितियों के बीच आपस में हुई तनातनी व मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में नौ-दस लोग चोटिल हो गये. ये घटनाएं मालसलामी, मेहंदीगंज व सुल्तानगंज थाना क्षेत्रों में हुईं. सुल्तानगंज थाना क्षेत्र चर्चा है कि फायरिंग भी हुई है. विसर्जन शोभायात्रा के दौरान प्रतिमा को आगे निकालने व आगे-पीछे करने के विवाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2019 7:08 AM

पटना सिटी : पूजा समितियों के बीच आपस में हुई तनातनी व मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में नौ-दस लोग चोटिल हो गये. ये घटनाएं मालसलामी, मेहंदीगंज व सुल्तानगंज थाना क्षेत्रों में हुईं. सुल्तानगंज थाना क्षेत्र चर्चा है कि फायरिंग भी हुई है.

विसर्जन शोभायात्रा के दौरान प्रतिमा को आगे निकालने व आगे-पीछे करने के विवाद में हुई मारपीट की पहली घटना बुधवार की सुबह मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर में हुई. जब विसर्जन जुलूस में पूजा समिति के सदस्य आपस में भिड़ गये.
इस दरम्यान एक- दूसरे पर तलवार से प्रहार करने लगे. इसमें तीन चार लोगों को चोटें आयीं. मारपीट व हंगामे की वजह से अफरा-तफरी की स्थिति रानीपुर गंज से लेकर रेलवे ट्रैक तक बन गयी. लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. स्थिति यह थी कि पुलिस भी सहम गयी.
हालांकि, बाद में मेहंदीगंज के साथ दूसरे थानों की पुलिस ने पहुंच कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा. दूसरी घटना, शाम को सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के खजूरबन्ना व त्रिपोलिया के बीच में हुई. जब दो पूजा समितियों के सदस्य आपस में भिड़ गये. इस दरम्यान हुई रोड़ेबाजी में एक युवक का सिर फट गया.
चर्चा है कि फायरिंग भी हुई है. हालांकि, पुलिस ऐसी बातों से इंकार कर रही है. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ा, आलमगंज थाने के सादिकपुर के समीप भी फायरिंग की चर्चा है. वहीं, बड़ी देवी जी मारूफगंज के में दर्शन के दरम्यान भीड़ बेकाबू होने से एक महिला को चोट लग गयी. दलहट्टा के पास उचक्कों ने बच्चे के गले से लॉकेट झपट लिया.
इसकी शिकायत नालंदा निवासी रुद्र सिंह ने मालसलामी थाना में की.इधर, तीसरी घटना मालसलामी थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे बजे दो पूजा समितियों में प्रतिमा आगे निकालने के सवाल पर विवाद हो गया. इससे आक्रोशित एक पूजा समिति के सदस्यों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. बताया जाता है कि इस दरम्यान विवाद में हुए मारपीट के बाद तीन लोग जख्मी हुए थे.
इसके बाद पूजा समिति के लोग सड़क पर उतर आये और जाम कर हंगामा कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मालसलामी थाने की पुलिस ने समझा -बुझा कर मशक्कत के बाद सड़क जाम हटवाया और जख्मी का उपचार कराया. इसके बाद प्रतिमा विसर्जन के लिए आगे बढ़ी.

Next Article

Exit mobile version