11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा व सहायक नदियों में मूर्ति विसर्जन पर रोक

पटना : केंद्रीय जल शक्ति विभाग,पर्यावरण एवं एनजीटी ने अपने-अपने स्तर पर इस बार नदियों में मूर्ति विसर्जन पर नजर रखी है. सभी ने प्रारंभिक रिपोर्ट बुधवार की सुबह केंद्र को भेज दी है. दरअसल एनजीटी ने इस मामले में केंद्रीय और राज्य सरकार को अलर्ट कर दिया था कि अगर नदियों में मूर्ति विसर्जन […]

पटना : केंद्रीय जल शक्ति विभाग,पर्यावरण एवं एनजीटी ने अपने-अपने स्तर पर इस बार नदियों में मूर्ति विसर्जन पर नजर रखी है. सभी ने प्रारंभिक रिपोर्ट बुधवार की सुबह केंद्र को भेज दी है. दरअसल एनजीटी ने इस मामले में केंद्रीय और राज्य सरकार को अलर्ट कर दिया था कि अगर नदियों में मूर्ति विसर्जन होता है तो संबंधित एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. सभी केंद्रीय एजेंसियां केंद्र को गुरुवार को इस संबध में अंतिम रिपोर्ट भेजेंगी.

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक केंद्र के जल व पर्यावरण मामलों से जुड़ी सभी एजेंसियों के अफसर दिनभर मूर्ति विसर्जन की असल रिपोर्ट हासिल करने के लिए गंगा किनारे के कई घाटों पर भी पहुंचे. सभी एजेंसियों की रिपोर्ट अलग-अलग हो सकती हैं. बताते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकतर मूर्तियां नदियों में ही प्रवाहित की गयी हैं. फिलहाल केंद्रीय जल शक्ति विभाग सभी रिपोर्ट के आधार पर क्रॉस चेक करके उसकी असलियत परखेगा.
जानकारी के मुताबिक सरकारी एजेंसियों की सक्रियता केवल बुधवार को देखी गयी. जबकि आधे से अधिक इलाके में मूर्ति विसर्जन मंगलवार को ही कर दिया गया सूत्रों का कहना है कि इसी का फायदा उठाकर मूर्तियों को नदियों बहाया गया. हालांकि बुधवार को गंगा किनारे बनाये गये तालों में ही मूर्ति विसर्जन किया गया. स्थानीय स्तर पर प्रदूषण नियंत्रण परिषद ने भी अपनी तरफ से एक रिपोर्ट बनायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें