हो रही फॉगिंग व चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव, पर पर्याप्त नहीं

पटना : राजधानी में 10 दिनों तक जलजमाव रहा. अब पानी निकलने के बाद गंदगी फैली है, जिससे महामारी फैलने की आशंका है. वहीं, छोटी-छोटी जगहों पर जल भराव होने से डेंगू मच्छर पनप रहे हैं. हालांकि, निगम की ओर से अंचल स्तर पर टीम गठित की गयी है, जो वार्ड स्तर पर चूना-ब्लीचिंग का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2019 7:25 AM

पटना : राजधानी में 10 दिनों तक जलजमाव रहा. अब पानी निकलने के बाद गंदगी फैली है, जिससे महामारी फैलने की आशंका है. वहीं, छोटी-छोटी जगहों पर जल भराव होने से डेंगू मच्छर पनप रहे हैं. हालांकि, निगम की ओर से अंचल स्तर पर टीम गठित की गयी है, जो वार्ड स्तर पर चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव व फॉगिंग कर रही है. लेकिन, यह पर्याप्त नहीं है. दिन-प्रतिदिन डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है और शहरवासी चपेट में आ रहे हैं.

राजेंद्र नगर व कंकड़बाग इलाके में फैली है गंदगी : राजेंद्र नगर का रोड नंबर एक हो या फिर रोड नंबर दो, तीन, आठ, छह व 12, बाजार समिति रोड, कंकड़बाग के लोहिया नगर, पीसी कॉलोनी, डॉक्टर्स कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी और अशोक नगर के इलाके में चारों ओर गंदगी फैली है.
कीचड़ अधिक है. बदबू से स्थानीय लोग परेशान हैं. चूना-ब्लीचिंग का भी छिड़काव नियमित नहीं किया जा रहा है. खानापूर्ति के लिए कहीं-कहीं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है.
नहीं दिखता छिड़काव
नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र में भी जलजमाव था, जहां से पानी निकल गया है. चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव कहीं नहीं हो रहा है. चांदपुर बेला, जनता रोड, गर्दनीबाग, सरिस्ताबाद सहित दर्जनों इलाकों में पर्याप्त ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं किया गया है.
रोटेशन पर फॉगिंग
निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में मुहल्ला स्तर पर रोजाना मच्छर मारने की दवा व फॉगिंग करनी है. लेकिन, एक भी मुहल्ले में नियमित फॉगिंग नहीं हो रही है. पांच-छह दिनों के अंतराल पर फॉगिंग की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version