बिंद टोली के लोगों को अभी भी इंतजार है घर वापसी का
पटना : गंगा नदी में जलस्तर तो कम हो रहा है लेकिन बिंद टोली अभी भी डूबा हुआ है. बिंद टोली के लाेगों की घर वापसी अभी बाकी है. लोग अभी भी ऊंचे स्थल पर मौजूद हैं. वहां किसी तरह से जीवन यापन कर रहे हैं. यहां के लोगों को उम्मीद है कि बहुत जल्द […]
पटना : गंगा नदी में जलस्तर तो कम हो रहा है लेकिन बिंद टोली अभी भी डूबा हुआ है. बिंद टोली के लाेगों की घर वापसी अभी बाकी है. लोग अभी भी ऊंचे स्थल पर मौजूद हैं. वहां किसी तरह से जीवन यापन कर रहे हैं. यहां के लोगों को उम्मीद है कि बहुत जल्द बाढ़ खत्म हो जायेगी और वह अपने-अपने घरों में जायेंगे.
हालांकि पानी घटने से बाढ़ पीड़ितों ने राहत की सांस ली है. घर छोड़कर खानाबदोश का जीवन जी रहे बिंद टोली के लोग चौबीस घंटे पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं. यहां पर जिला प्रशासन की तरफ से बाढ़ पीड़ितों को 846 पॉलीथिन शीटस दिया गया था. इसी पॉलीथिन शीटस के नीचे लोग गुजारा कर रहे हैं.
लोगों की शिकायत है कि प्रशासन की तरफ से अब कोई मदद नहीं दी जा रही है जबकि इलाके के पार्षद कभी-कभी आते हैं और आर्थिक सहायता भी करते हैं. गंगा नदी में पानी तो कम होने लगा है लेकिन बिंद टोली वालों के लिए समस्या खत्म नहीं हुई है. हालांकि बाढ़, बख्तियारपुर एवं अथमलगोला में जनजीवन पटरी पर आ रहा है.