मुआवजे के लिए सड़क को किया जाम
पटना : बुधवार को जलजमाव से पीड़ित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर दिनकर गोलंबर व वैशाली गोलंबर पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया. घटना की जानकारी मिलने पर कदमकुआं पुलिस टीम पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर जाम को खत्म कराया. हालांकि पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. […]
पटना : बुधवार को जलजमाव से पीड़ित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर दिनकर गोलंबर व वैशाली गोलंबर पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया. घटना की जानकारी मिलने पर कदमकुआं पुलिस टीम पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर जाम को खत्म कराया. हालांकि पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान पुलिस ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी लोगों की बातें करायी.
लोगों ने उस सड़क को तीन घंटे तक जाम रखा, जिसके कारण उस इलाके में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जलजमाव के कारण उनका लाखों का नुकसान हुआ है. मुआवजा दिया जाना चाहिए, ताकि लोगों को मदद मिल सके. कदमकुआं पुलिस के अनुसार लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटा दिया गया है.