15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षों की कमाई पानी में मिल गयी

पटना : जलजमाव की स्थिति से लोगों को निजात तो मिल गयी है, मगर इस जलजमाव ने लोगों की वर्षों की कमाई को पानी में मिला दिया है. शहर के राजेंद्र नगर इलाके के लोगों ने जलजमाव में बर्बाद हुई संपत्ति के बारे में बताते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की. स्कूल का सारा सामान बर्बाद […]

पटना : जलजमाव की स्थिति से लोगों को निजात तो मिल गयी है, मगर इस जलजमाव ने लोगों की वर्षों की कमाई को पानी में मिला दिया है. शहर के राजेंद्र नगर इलाके के लोगों ने जलजमाव में बर्बाद हुई संपत्ति के बारे में बताते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की.

स्कूल का सारा सामान बर्बाद हो गया : संगीता भार्गव
राजेंद्र नगर इलाके के पाटलिपुत्र पथ स्थित टेंडर हर्ट स्कूल की डायरेक्टर संगीता भार्गव बताती हैं कि स्कूल के अंदर 6 फुट तक पानी आ गया था, स्कूल का सारा समान पानी में तैर रहा था. उन्होंने बताया कि पानी पिछले सोमवार को निकला है.
स्कूल का सारा सामान बर्बाद हो गया है. करीब 1 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. ग्राउंड फ्लोर पर लगे सारे एसी, बच्चों के बैठने के डेस्क, यूपीएस, फर्नीचर, स्कूल में लगे प्रोजेक्टर, बच्चों के सारे डॉक्यूमेंट्स, किताबें और कंप्यूटर सिस्टम के अलावा 8 से 10 गाड़ियां बर्बाद हो गयी हैं.
संगीता भार्गव बताती हैं कि सरकार महिला उत्थान और विकास की बात करती है, लेकिन किसी तरह की कोई सहायता अब तक नहीं मिली है. संगीता का कहना है कि वे कॉमर्शियल टैक्स देती आयी हैं, तो एेसे में सरकार से गुहार है कि कम-से-कम बेसिक मुआवजा भी मिल जाये, ताकि फिर से स्कूल को स्टेब्लिश कर सकें.
दुकान में 5 फुट तक था पानी : कृष्णा शगुन
जेंद्र नगर 10-इ में रहने वाली कृष्णा शगुन बताती हैं कि घर और सड़क पर से पानी तो निकल गया है, मगर रोड पर कचरे का ढेर लगा है. उन्होंने बताया कि बर्बादी के कारण भूख, प्यास तक मिट गयी है, बस लगता है कैसे फिर से सबकुछ पहले जैसा हो जाये. घर का सारा समान खराब हो चुका है.
फ्रिज, इन्वर्टर, वाटर पंप, फर्नीचर सब बर्बाद हो गया है. कृष्णा बताती हैं कि राजेंद्र नगर के पाटलिपुत्र पथ पर एक ब्यूटी पार्लर था, वह भी पूरी तरह बर्बाद हो गया है. करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वह कहती हैं कि सरकार को भी हमारी ओर ध्यान देना चाहिए. कुछ भी मुआवजा मिले, ताकि थोड़ी राहत मिल सके.
जलजमाव ने सड़क पर ला दिया : डॉ संतोष
जेंद्र नगर टेलीफोन एक्सचेंज के समीप स्थित आनंद डेंटल क्लिनिक के मालिक डॉ संतोष बताते हैं कि क्लिनिक में लगी डेंटल चेयर, एक्स-रे मशीन, एयरोटर, माइक्रोमीटर के अलावा कई मशीनें खराब हो चुकी हैं. वह बताते हैं कि हर साल बरसात में पानी आता था, मगर 1 फुट तक ही आता था.
लेकिन इस बार उनके क्लिनिक में 6 फुट तक पानी आ जाने के कारण 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आनंद कहते हैं कि अगर नुकसान का 25 प्रतिशत भी मुआवजा मिल जाये, तो मेरे लिए बहुत होगा. उन्होंने कहा कि प्रैक्टिस के दौरान जमा किये गये पैसे से क्लिनिक खोला था, लेकिन इस जलजमाव ने सड़क पर ला दिया है.
सपने में भी नहीं सोची थी कि नारकीय स्थिति होगी
जीवनगर के जयप्रकाशनगर रोड नंबर-3 में रहने वाली आशा सिंह कहती हैं कि सपने में भी नहीं सोची थी कि ऐसी हालत होगी. चारो तरफ पानी से घिरे होने के कारण लग रहा था कि हम जेल में हैं. निकलने का कोई रास्ता नहीं. मकान का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से डूब गया था. सारा सामान खराब हो गया. कूलर, फ्रीज अन्य इलेक्ट्रीक सामान खराब हो गये.
अब पानी निकल गया है लेकिन वह दृश्य भूल नहीं पा रही हूं. आंखों के सामने वैसे ही दिख रहा है. कभी नहीं भूलेगी यह जलजमाव की घटना. जनप्रतिनिधियों ने एक बार भी हाल नहीं पूछा. भगवान से प्रर्थाना करती हूं कि ऐसा दोबारा नहीं हो.
पानी तो निकल गया अब कीचड़ और बदबू है
घा के ओल्ड एसबीआइ कॉलोनी की रहने वाली शेफाली भारद्वाज कहती हैं कि पानी तो निकल गया है. लेकिन समस्या अभी खत्म नहीं हुई है. अभी कीचड़ जमा है. बदबू और मच्छर हैं जो परेशान किये हुए हैं. अभी छिड़काव की जरूरत है लेकिन नहीं हो पा रहा है.
करीब 12 दिनों तक बड़ी मुसीबत को झेलने के बाद हम लोग बाहर निकले हैं. जलजमाव के दौरान बहुत ही परेशानी झेलनी पड़ी. सबलोग बहुत ही टेंशन में रहते थे. पीने के लिए पानी का पहले इंतजाम करना पड़ता था. फिर पानी को बचाकर रखते थे. अभी स्थिति सामान्य हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें