जलजमाव की समस्या होती जा रही है विकराल, अब भी कई इलाकों में जमा है पानी
पटना : पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश के बाद राजधानी के अधिकतर इलाकों में जलजमाव की भयंकर समस्या बन गयी. पानी निकालने में निगम प्रशासन के साथ-साथ बुडको व विभागीय अधिकारी भी जुट गये. राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग आदि इलाकों से 10 दिनों बाद पानी निकाला जा सका. लेकिन, अब भी राजधानी के दर्जनों इलाकों […]
पटना : पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश के बाद राजधानी के अधिकतर इलाकों में जलजमाव की भयंकर समस्या बन गयी. पानी निकालने में निगम प्रशासन के साथ-साथ बुडको व विभागीय अधिकारी भी जुट गये. राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग आदि इलाकों से 10 दिनों बाद पानी निकाला जा सका.
लेकिन, अब भी राजधानी के दर्जनों इलाकों में पिछले 12 दिनों से लगातार जलजमाव की समस्या है. इस समस्या की वजह दक्षिणी इलाके के साथ साथ भागवत नगर, भूतनाथ रोड के कुछ इलाके, नेपाली नगर, करबिगहिया के कुछ इलाकों में रहने वाली डेढ़ लाख से अधिक आबादी काला पानी की सजा झेलने को मजबूर है. इसके बावजूद निगम प्रशासन की ओर से पानी निकालने को लेकर पर्याप्त इंतजाम नहीं किये जा रहे हैं.
बदबू से हो रही परेशानी : न्यू बाइपास के दक्षिण में दर्जनों मुहल्ले हैं, जहां ड्रेनेज सिस्टम नहीं हैं. इन मुहल्लों के पानी बादशाही पइन के माध्यम से निकलता है. लेकिन, पुनपुन नदी का जल स्तर बढ़ने से बादशाही पइन को बंद कर दिया गया. वहीं, पइन पर दर्जनों जगहों पर तिक्रमणकारियों का कब्जा है. इससे दर्जनों मुहल्लों में भयंकर जलजमाव हो गया है.
पानी नहीं निकलने से नंदलाल छपरा, चमन चक, खेमनी चक, सुभाष नगर, सोरमपुर, लालू पथ, घाना कॉलोनी, एनटीपीसी कॉलोनी, पूर्वी रामकृष्णा नगर, सिद्धि विनायक नगर, न्यू जगनपुरा, इंदिरा नगर आदि इलाकों में एक से तीन फुट तक पानी जमा है. जमा पानी काला हो गया है और बदबू देने लगा है.
पानी निकालने का नहीं किया जा रहा उपाय : न्यू बाइपास के दक्षिण शिव नगर, पूर्वी-पश्चिमी लक्ष्मी नगर, एडीएम रोड, बैंक कॉलोनी, तेतर पथ, कन्हैया नगर, महावीर नगर आदि मुहल्ले हैं, जहां बारिश के दौरान जलजमाव की समस्या नहीं हुई.
लेकिन, बारिश खत्म होने के बाद यहां जलजमाव हो गया. पानी निकालने को लेकर वार्ड पार्षद माला सिन्हा रोजाना कार्यपालक पदाधिकारी से लेकर नगर आयुक्त तक से गुहार लगा रही हैं. लेकिन, सुनने वाला कोई नहीं है. माला सिन्हा कहती हैं कि बादशाही पइन की सफाई ही नहीं करायी गयी.
एक पंप से निकाला जा रहा है पानी
वार्ड पार्षदों के साथ-साथ आम लोगों की डिमांड पर निगम की ओर से एक फ्लड डी-वाटरिंग मशीन लगायी गयी है. यह मशीन भूतनाथ रोड के समीप लगायी गयी है, जिससे पानी निकालने का काम किया जा रहा है. हालांकि, एक मशीन पानी निकालने को लेकर पर्याप्त नहीं है. वार्ड संख्या-32 की पार्षद पिंकी यादव कहती हैं कि जब तक बादशाही पइन क्लियर नहीं होगा, तब तक दक्षिणी इलाकों से पानी निकालना मुश्किल है.
नेपाली नगर में समस्या जस-की-तस
आशियाना-दीघा रोड के पश्चिम में नेपाली नगर बड़ी कॉलोनी है, जहां हजारों की संख्या में लोग रहते हैं. यहां लोग पिछले 12 दिनों से लगातार जलजमाव झेल रहे हैं. निगम की ओर से एक डी-वाटरिंग मशीन लगायी गयी है, जो पिछले तीन दिनों चल नहीं रही है. इससे पानी निकलने की रफ्तार काफी धीमी है. स्थिति यह है कि सड़कों पर एक से डेढ़ फुट पानी जमा है.