पटना : थाने जाकर होगा लाइसेंस का सत्यापन

सत्यापन का अभियान शुरू, एसओपी से होगी कार्यवाही पटना : फर्जी लाइसेंस के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस ने राज्यव्यापी अभियान शुरू करने जा रही है. राज्य में करीब 13 लाख लोगों के पास हथियार हैं. सत्यापन की पूरी कार्यवाही पूर्वोत्तर राज्यों से जारी लाइसेंस को ध्यान में रखकर की जा रही है. लाइसेंसधारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2019 8:11 AM
सत्यापन का अभियान शुरू, एसओपी से होगी कार्यवाही
पटना : फर्जी लाइसेंस के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस ने राज्यव्यापी अभियान शुरू करने जा रही है. राज्य में करीब 13 लाख लोगों के पास हथियार हैं.
सत्यापन की पूरी कार्यवाही पूर्वोत्तर राज्यों से जारी लाइसेंस को ध्यान में रखकर की जा रही है. लाइसेंसधारियों को थाना जाकर अपने लाइसेंस का सत्यापन कराना होगा. सभी थाने में लाइसेंस वेरीफिकेशन रजिस्टर बनाये जायेंगे. सत्यापन व फर्जी लाइसेंसधारियों पर कार्रवाई के लिए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने थाने को कड़े निर्देश दिये हैं. सभी थाने में तीन सूची बनायी जायेगी. पूर्वोत्तर राज्यों से निर्गत शस्त्र लाइसेंस के सत्यापन के लिसे सभी डीएम से नेशनल डाटा बेस आफ आर्म्स लाइसेंस में लाइसेंसधारियों की सूची ली जायेगी.
इसे थानावार अलग किया जायेगा. साथ ही ओडी में दर्ज रिकार्ड को भी थानावार अलग किया जायेगा. इसके बद एक सूची नेशनल डाटा बेस आफ आर्म्स लाइसेंस (एनडीएएल)में दर्ज लाइसेंस की होगी. दूसरी सूची में वह हथियार होंगे जो एनडीएएल में दर्ज नहीं हैं, लेकिन थाना में उनका रिकार्ड है. तीसरी सूची एेसे शस्त्र लाइसेंस ही होगी, जिनका रिकाॅर्ड दोनों जगह नहीं है. सभी थाना अपने-अपने क्षेत्र के शस्त्र लाइसेंसधारियों को बुलायेंगे. दस बिंदुओं पर चेक किया जायेगा. इसमें स्थायी-अस्थायी पता से लेकर मोबाइल नंबर तक का वेरीफिकेशन होगा.

Next Article

Exit mobile version