उपचुनाव : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का चुनावी दौरा आज से, सीवान में जनसभा को करेंगे संबोधित

पटना : बिहार में उपचुनाव को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज से चुनावी दौरे पर निकल रहे हैं. मालूम हो कि बिहार में लोकसभा की एक सीट के साथ पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव आज सीवान जिले के दरौंधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2019 9:44 AM

पटना : बिहार में उपचुनाव को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज से चुनावी दौरे पर निकल रहे हैं. मालूम हो कि बिहार में लोकसभा की एक सीट के साथ पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव आज सीवान जिले के दरौंधा विधानसभा क्षेत्र के सिसवन प्रखंड स्थित चैनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 11 अक्तूबर को दरौंधा विधानसभा क्षेत्र के ही हसनपुरा प्रखंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. 13 अक्तूबर को सहरसा के सिमरी बख्तिारपुर विधानसभा क्षेत्र और 14 अक्तूबर को भागलपुर जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. 15 अक्तूबर को बांका जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही 16, 17, 18 और 19 अक्तूबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हेलिकॉप्टर से सूबे के पांचों विधानसभा क्षेत्र एवं एक लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. यह जानकारीपार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने दी.

Next Article

Exit mobile version