अगले साल एक दिन में लगेंगे 2.51 करोड़ पौधे

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य में अगले साल एक दिन में दो करोड़ 51 लाख पौधे लगाये जायेंगे. इसके लिए सभी नर्सरियों में पांच करोड़ पौधे तैयार किये जायेंगे. अगले तीन साल में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पूरे राज्य में वन विभाग की तरफ से छह करोड़ और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2019 1:02 AM

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य में अगले साल एक दिन में दो करोड़ 51 लाख पौधे लगाये जायेंगे. इसके लिए सभी नर्सरियों में पांच करोड़ पौधे तैयार किये जायेंगे. अगले तीन साल में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पूरे राज्य में वन विभाग की तरफ से छह करोड़ और ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से एक करोड़ 70 लाख यानी कुल सात करोड़ 70 लाख पौधे लगाये जायेंगे. डिप्टी सीएम गुरुवार को शहर के अरण्य भवन में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों की आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि इस वर्ष वन महोत्सव के दौरान डेढ़ करोड़ पौधे लगाये गये हैं. अगले साल इसमें ढाई से तीन गुणा की बढ़ोतरी करने की योजना है. उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत 50 हजार हेक्टेयर में चेक डैम और जल संरचनाओं के निर्माण समेत ऐसी अन्य योजनाओं पर दो हजार 906 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
डिप्टी सीएम ने कहा कि जलवायु परिर्वतन की चुनौतियों से मुकाबला करने के लिए बिहार में जल-जीवन-हरियाली अभियान का औपचारिक शुभारंभ 26 अक्तूबर से होगा. इस अभियान के तहत तालाब, पोखर, आहर-पईन, कुंए आदि को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त और जीर्णोद्धार करने के अलावा भवनों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, चापाकल, नलकूप के किनारे सोखता का निर्माण, सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन एवं ड्रिप सिंचाई समेत ऐसी अन्य योजनाओं पर आगामी तीन वर्षों में 24 हजार 524 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान इन योजनाओं पर पांच हजार 870 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
इस कार्यशाला में उत्तर प्रदेश में ‘वृक्ष महाकुंभ’ कार्यक्रम के तहत एक दिन में 22 करोड़ पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की कार्ययोजना पर वहां के प्रधान मुख्य वन संरक्षक पवन कुमार ने चर्चा की. उन्होंने बताया कि यूपी में इस योजना को सफल बनाने के लिए जिला वृक्षारोपण समिति के गठन के साथ ही 60 हजार पंचायतों की विस्तृत योजना तैयार की गयी थी. किसे, कितनी और किस प्रजाति के पौधे चाहिए, उसका मुफ्त वितरण करने की व्यवस्था की गयी है. पहले से पौधारोपण के लिए भी गड्ढे तैयार करवा लिए गये थे. तब यह योजना जाकर सफल हुई.
डिप्टी सीएम ने पर्यावरण, वन ए‌वं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक
हर पंचायत में 26 अक्तूबर से एक योजना की होगी शुरुआत : मुख्य सचिव
पटना. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि राज्य में जल- जीवन -हरियाली अभियान की शुरुआत दो अक्तूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जा चुका है. राज्य के हर पंचायत में जल -जीवन- हरियाली मिशन के तहत एक योजना का शुभारंभ 26 अक्तूबर से शुरू हो जायेगा. राज्य के 8386 पंचायतों के साथ सभी नगर निकायों में इस दिन से मिशन की एक-एक योजनाओं पर कार्यारंभ हो जायेगा. जल -जीवन- हरियाली मिशन की गुरुवार को आयोजित पहली आमसभा की बैठक हुई.
के बाद मुख्य सचिव ने बताया कि 26 अक्तूबर को इसका मुख्य कार्यक्रम पटना में आयोजित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सरकार के निर्णय के अनुसार जल- जीवन- हरियाली मिशन का गठन किया जाना था. मिशन के गठन के बाद उसकी पहली बैठक संपन्न हो गयी है.
उन्होंने बताया कि जल- जीवन- हरियाली मिशन के तहत जलवायु परिवर्तन से संबंधित योजनाओं का काम करना है. इसमें किस तरह की खेती करनी है. मौसम के अनुसार कौन -सी फसल लगायी जाये. इस पर काम किया जाना है. साथ ही बिजली की बचत को लेकर काम किया जाना है.

Next Article

Exit mobile version