विप सदस्यों के लिए 55 डुप्लेक्स तैयार
पटना : बिहार विधान परिषद के 55 सदस्यों के लिए पटना में डुप्लेक्स बनकर तैयार हो गये हैं. इनमें फर्नीचर भी लगाये गये हैं. बहुत जल्द आवंटन के बाद विधान पार्षदों को सौंप दिये जायेंगे. विधायक आवासन ग्रीन बिल्डिंग कंसेप्ट के तहत करीब 18.56 एकड़ में 75 डुप्लेक्स करीब 450.32 करोड़ रुपये की लागत से […]
पटना : बिहार विधान परिषद के 55 सदस्यों के लिए पटना में डुप्लेक्स बनकर तैयार हो गये हैं. इनमें फर्नीचर भी लगाये गये हैं. बहुत जल्द आवंटन के बाद विधान पार्षदों को सौंप दिये जायेंगे.
विधायक आवासन ग्रीन बिल्डिंग कंसेप्ट के तहत करीब 18.56 एकड़ में 75 डुप्लेक्स करीब 450.32 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जाने थे, लेकिन अब तक 55 बने हैं और 20 को मार्च , 2020 तक बनने की संभावना है. भवन निर्माण विभाग के सूत्रों का कहना है कि डुप्लेक्स को बनाने की समय -सीमा 31 जनवरी, 2018 थी, लेकिन इसमें 20 महीने की देरी हुई है.
प्रत्येक डुप्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर पर विधान पार्षद का चैंबर, पीए का कमरा, किचन, डाइनिंग रूम व दो कारों की पार्किंग सहित लॉन होंगे. वहीं, फर्स्ट फ्लोर पर तीन बेड रूम, शौचालय, फैमिली लांज, आगे का बरामदा होगा. वहीं, दूसरे फ्लोर पर कर्मचारियों के लिए दो कमरे, किचन और छत होगा.