21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू की चपेट में आये पुलिसकर्मी, सिटी एसपी समेत कई दारोगा अस्पताल में भर्ती, तेजस्वी ने सरकार से किया आग्रह, कहा…

पटना : बिहार में बाढ़ और जलजमाव के बाद लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं. डेंगू की चपेट में आमलोगों के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी आ गये हैं. इनमें पटना के सिटी एसपी सेंट्रल भी शामिल हैं. वहीं, दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सरकार से आग्रह किया […]

पटना : बिहार में बाढ़ और जलजमाव के बाद लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं. डेंगू की चपेट में आमलोगों के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी आ गये हैं. इनमें पटना के सिटी एसपी सेंट्रल भी शामिल हैं. वहीं, दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सरकार से आग्रह किया है कि सुरक्षात्मक उपाय कर बीमारियों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जाये. इधर, जेएपी के संरक्षक पप्पू यादव ने पहल करते हुए पटना के बाजार समिति स्थित केला मंडी में एक मेगा मेडिकल कैंप लगाया है. साथ ही कहा है कि डेंगू से किसी को मरने नहीं देंगे.

जानकारी के मुताबिक, पटना के सिटी एसपी (सेंट्रल) विनय तिवारी वायरल की चपेट में आ गये हैं. उन्हें आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूचना है कि पटना की एसएसपी की तबीयत भी नासाज है. इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात दो दारोगा मुकेश कुमार और गजेंद्र डेंगू की चपेट में आ गये हैं. प्रारंभिक जांच में दोनों दारोगाओं में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. इतना ही पुलिस लाइन के करीब दर्जनभर से अधिक दारोगा बुखार से पीड़ित हैं.

इधर, नेता प्रतिपक्ष व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ’15 जिलों में उत्पन्न बाढ़ और जलजमाव के बाद बिहार में महामारी का खतरा. हजारों लोगों पर डेंगू का कहर. चिकनगुनिया, मलेरिया और डायरिया के मरीज बढ़े. स्वास्थ्य मंत्री फिर लापता. सरकार से आग्रह है सभी प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय कर बीमारियों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जाये.’

वहीं, जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ‘डेंगू की भीषण चपेट में पटना. सरकारी आंकड़ों में 1500 से अधिक मरीज. जलप्रलय की तरह सरकार इसमें भी कुछ करने से रही! लिहाजा मैंने पटना को डेंगू मुक्त करने का संकल्प लिया है. डेंगू से किसी को मरने नहीं देंगे. बाजार समिति केला मंडी में एक मां से मेगा मेडिकल कैंप का उदघाटन करवाया.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें