फुलवारीशरीफ : संपतचक के जलजमाव पीड़ितों का प्रखंड कार्यालय में हंगामा
फुलवारीशरीफ : शुक्रवार को संपतचक प्रखंड कार्यालय में मानपुर रामाचक बैरिया के जलजमाव पीड़ितों ने भाकपा माले के कार्यकर्ताओं के साथ हंगामा किया. पीड़ित लोग प्रखंड प्रमुख के कार्यालय में घुसकर जलजमाव से निजात दिलाने की मांग करते हुए जमकर हो हंगामा किया. ढाई घंटे तक प्रखंड मुख्यालय प्रदर्शनकारियों से पटा रहा. प्रदर्शन कर रहे […]
फुलवारीशरीफ : शुक्रवार को संपतचक प्रखंड कार्यालय में मानपुर रामाचक बैरिया के जलजमाव पीड़ितों ने भाकपा माले के कार्यकर्ताओं के साथ हंगामा किया. पीड़ित लोग प्रखंड प्रमुख के कार्यालय में घुसकर जलजमाव से निजात दिलाने की मांग करते हुए जमकर हो हंगामा किया. ढाई घंटे तक प्रखंड मुख्यालय प्रदर्शनकारियों से पटा रहा. प्रदर्शन कर रहे लोगों का प्रमुख उषा देवी व पूर्व प्रमुख निर्भय सिंह के सामने सीओ से नोकझोंक हो गयी.
हंगामा बढ़ता देख गोपालपुर और गौरीचक थानेदार प्रखंड मुख्यालय पहुंचे काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से प्रखंड मुख्यालय खाली कराया. बीडीओ और सीओ ने किसी तरह लोगो को शांत कराया. इससे पहले माले ने सैकड़ों जलजमाव पीड़ितों के साथ मार्च निकाला. पुलिस ने सरकारी काम में बाध्ा डालने के आरोप में पांच सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है